Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Silver Price Hike: सोना फिर से एक लाख पार, चांदी सवा लाख रुपये होने को तैयार; देखें क्या कहता है बाजार

    Gold Price Hike अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता और अमेरिकी नीतियों के कारण सोना-चांदी के मूल्यों में लगातार वृद्धि हो रही है। चांदी का मूल्य 116800 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुँच गया है जबकि सोना 100200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है। विशेषज्ञों का मानना है कि सोना 100000 रुपये पर स्थिर रहेगा जबकि चांदी 150000 रुपये तक पहुँच सकती है। आगामी सहालग के खरीदार आर्डर बुक करा रहे हैं।

    By Ambuj Upadhyay Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 23 Jul 2025 07:38 AM (IST)
    Hero Image
    Gold Silver Hike: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता और अमेरिका द्वारा रोज नए फैसले ने कारोबार को प्रभावित किया है तो सोना-चांदी के मूल्यों को प्रभावित किया है। चांदी के मूल्यों ने दो महीने से रफ्तार पकड़ रखी है और मूल्य सवा लाख होने को तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को 940 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि के साथ चांदी मूल्य 1,16800 हो गया है। वहीं सोने के मूल्य भी 98 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास ही लंबे समय से घूम रहे हैं। सोमवार को सोने के मूल्य एक लाख रुपये पार हो गए थे, जो मंगलवार को 100200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बना रहा है।

    चांदी के मूल्यों में लगातार वृद्धि, हाजिर मूल्य 1,16800 रुपये प्रति किलोग्राम

    विभिन्न देशों के सेंट्रल बैंक द्वारा सोने की खरीद को और बढ़ाया जा रहा है। डालर पर निर्भरता घटाने और अमेरिका द्वारा रोज विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाए जाने से सोना-चांदी के मूल्य में रोज बड़ा अंतर आ रहा है। सोना और चांदी अपने आल टाइम हाई मूल्य के रिकॉर्ड रोज तोड़ रहे हैं।

    एक अगस्त तक भारत पर भी टैरिफ पर निर्णय आना है। रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर फैली अनिश्चिता के कारण भी बाजार अस्थिर बना हुआ है। दो अप्रैल को अमेरिका द्वारा लगाए गए रेसीप्रोकल टैरिफ के बाद चांदी के मूल्य में दो दिन लगातार बड़ी गिरावट आई थी।

    सोना का मूल्य हाजिर में 100200 रुपये प्रति 10 ग्राम

    तीन अप्रैल को साढ़े पांच हजार रुपये से अधिक की गिरावट आई थी और दूसरे दिन चार अप्रैल को भी इतनी ही गिरावट आने से चांदी का मूल्य हाजिर में 91600 रुपये और एमसीएक्स पर 88200 रुपये हो गया था। वहीं सोने के मूल्यों में भी दो हजार रुपये की गिरावट आई, जिससे हाजिर में मूल्य 91500 और एमसीएक्स पर 88150 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था। 90 दिन की रोक के बाद बाजार ने फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है।

    थम नहीं रहे चांदी के मूल्य

    चांदी के मूल्य तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं और कारोबारी इसे डेढ़ लाख तक पहुंचने की उम्मीद जता रहे हैं। वहीं सोना भी लंबे समय से 98 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास ही घूम रहा है। वहीं बुलियन कारोबारी राकेश अग्रवाल का कहना है कि सोना और चांदी दोनों ज्यादा नहीं टूटेंगे। सोने की स्थिति तो लाख पर स्थिर रहेगी। चांदी भी डेढ लाख पहंचने के बाद कुछ टूट सकती है।

    ऐसे आया था उछाल

    चांदी के मूल्यों ने ऐसी रफ्तार पकड़ी थी कि रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। दीपावली पर मूल्य 101000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंचे थे, जिससे आल टाइम हाई हो गए थे। इसके बाद गिरावट आई और 90 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक चांदी मूल्य घूमता रहा। होली से ठीक एक दिन पहले मूल्यों ने तेजी से रफ्तार पकड़ी और 2150 रुपये की उछाल के साथ एमसीएक्स पर मूल्य 101300 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया। वहीं हाजिर का मूल्य 101000 रुपये, 1250 रुपये की वृद्धि से प्रति किलोग्राम पहुंच गया था।

    एक नवंबर

    हाजिर, 99500

    एमसीएक्स, 101000

    15 नवंबर

    हाजिर, 91950

    एमसीएक्स, 90900

    एक दिसंबर

    हाजिर, 92100

    एमसीएक्स, 92200

    15 दिसंबर

    हाजिर, 92200

    एमसीएक्स, 92400

    एक जनवरी

    हाजिर, 89000

    एमसीएक्स, 88500

    15 जनवरी

    हाजिर, 91400

    एमसीएक्स, 92500

    एक फरवरी

    हाजिर, 94500

    एमसीएक्स, 94600

    15 फरवरी

    हाजिर, 97600

    एमसीएक्स, 98000

    एक मार्च

    हाजिर, 96350

    एमसीएक्स, 94400

    15 मार्च

    हाजिर, 101000

    एमसीएक्स, 101300

    30 मार्च

    हाजिर, 101850

    एमसीएक्स, 100260

    एक अप्रैल

    हाजिर, 102200

    एमसीएक्स, 100050

    15 अप्रैल चांदी का मूल्य

    हाजिर, 97600

    एमसीएक्स, 94700

    नोट-मूल्य प्रति किलोग्राम में हैं।

    सोने का मूल्य एमसीएक्स और हाजिर

    एक नवंबर

    हाजिर, 81600

    एमसीएक्स, 82100

    15 नवंबर

    हाजिर, 77050

    एमसीएक्स, 77000

    एक दिसंबर

    हाजिर, 77050

    एमसीएक्स, 79000

    15 दिसंबर

    हाजिर, 79050

    एमसीएक्स, 79000

    एक जनवरी

    हाजिर, 78900

    एमसीएक्स, 78600

    15 जनवरी

    हाजिर, 80725

    एमसीएक्स, 80500

    एक फरवरी

    हाजिर, 84500

    एमसीएक्स, 84400

    15 फरवरी

    हाजिर, 87550

    एमसीएक्स, 87300

    एक मार्च

    हाजिर, 87700

    एमसीएक्स, 84400

    15 मार्च

    हाजिर, 90050

    एमसीएक्स, 88050

    30 मार्च

    हाजिर, 92200

    एमसीएक्स, 90760

    एक अप्रैल

    हाजिर, 93500

    एमसीएक्स, 91000

    15 अप्रैल

    हाजिर, 93500

    एमसीएक्स, 93150

    नोट-सभी मूल्य प्रति 10 ग्राम में ह

    सोने के मूल्य ने रफ्तार पकड़ी है और मूल्य एक लाख के आसपास ही चल रहे हैं। मूल्य और बढ़ने की आशंका से आगामी सहालग के खरीदार आर्डर बुक करा रहे हैं। वहीं महिलाएं अपने लिए खरीदारी कर रखना चाह रही हैं। अनुराग बंसल, तनिष्क फ्रेंचाइजी, एमजी रोड, सिकंदरा बोदला रोड

    अमेरिका द्वारा एक अगस्त से भारत पर टैरिफ की घोषणा ही और कई देशों पर लगाए जा रहे हैं। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता है। अभी दीपावली तक सोने की रफ्तार रहनी है। 10 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और वृद्धि की हो सकती है। चांदी भी तेज रफ्तार में है। आनंद प्रकाश, आभूषण ज्वेलर्स, एमजी रोड