दुल्हन के नाजुक अंगों पर ताने देकर दिया तीन तलाक, समझौते के नाम पर मांग रहे स्कॉर्पियो कार
आगरा में एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार शादी के बाद ससुराल वालों ने उसके शारीरिक बनावट को लेकर ताना मारा और स्कॉर्पियो कार व दो लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी न होने पर उसे बंधक बनाकर पीटा गया। पुलिस की मदद से मायके वाले उसे छुड़ाकर लाए।

जागरण संवाददाता, आगरा। निकाह के बाद पति और ससुरालियों ने दुल्हन का सीना कम उभरा कह लड़के जैसी दिखने वाली बताया। दुल्हन को रखने के बदले में स्कॉर्पियो कार और दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग की। मांग पूरी न होने पर बंधक बनाकर पिटाई की। मायके वाले पुलिस की मदद से मुक्त कराकर लाए तो पीछे से वकील के जरिए तीन बार तलाक लिख नोटिस भेज दिया। सुनवाई न होने पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है।
नवंबर में हुआ था निकाह
ताजगंज के नगला मेवाती की युवती का निकाह 11नवंबर 2024 को शिकारपुर, बुलंदशहर के आशिक मंसूरी के साथ हुआ था। पीड़िता के अनुसार निकाह में 15 लाख खर्च हुए थे, वहीं शौहर द्वारा दी जाने वाली मेहर 50 ग्राम सोना तय की गई थी। सास नाजरीन, ससुर शमीम और अन्य दहेज से संतुष्ट नहीं थे। बार-बार मायके से और सामान लाने की बोल भेज देते थे। नवंबर से फरवरी माह के बीच वह मात्र 20 दिन ससुराल में रही।
सीना छोटा होने का दिया ताना
पीड़िता ने बताया कि फरवरी माह में पति ने सीना कम उभरा होने का ताना देते हुए उसे लड़कों जैसी दिखने वाली कहा। सास और अन्य ने इस कमी के बदले स्कॉर्पियो कार और दो लाख रुपयों की मांग की। मना करने पर कमरे में बंधक बना लिया और रोजाना भूखा-प्यासा रख मारपीट करने लगे। किसी तरह मायका पक्ष को सूचना दी। परिवार वालों ने बुलंद शहर पुलिस की मदद से मुक्त कराया।
नोटिस भेज दिया तीन तलाक
पीड़िता ने बताया कि पति आशिक ने पहले अपने अधिवक्ता से तीन बार तलाक देने के दो नोटिस भिजवाए। इसके बाद अपने रिश्तेदारों को गवाह बनाते हुए 10 फरवरी 2025 को सबकी मौजूदगी में तीन बार तलाक बोल निकाह से आजाद करने की बात लिख कर भिजवाई। शिकायत पर पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो न्यालय की शरण ली।
इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिरोही ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।