Taj Mahal: मूवी की शूटिंग के लिए पहुंचे जैकी श्राफ, अनन्या पांडे ने ताजमहल पर खिंचाए फोटो; लिखा- 'वाह ताज'
आगरा में ताजमहल की सुंदरता फिल्म निर्माताओं को आकर्षित कर रही है। अभिनेता जैकी श्राफ और अनन्या पांडे अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए मंगलवार सुबह ताजमहल पहुंचे। बारिश के कारण शूटिंग रोकनी पड़ी और अभिनेता कार्तिक आर्यन का इंतजार किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और प्रशंसकों को कलाकारों के पास जाने नहीं दिया गया। शूटिंग के कारण पर्यटकों को कुछ असुविधा हुई।

जागरण संवाददाता, आगरा। ताजमहल की सुंदरता पर्यटकों को ही नहीं पसंद आती है, फिल्म निर्माता भी उसकी खूबसूरत लोकेशन पर मोहित होते रहे हैं। अभिनेता जैकी श्राफ, अनन्या पांडे और अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म की शूटिंग मंगलवार सुबह ताजमहल में शुरू हुई। जैकी श्राफ और अनन्या पांडे पर कुछ दृश्य फिल्माए गए थे कि वर्षा शुरू होने से शूटिंग रोकनी पड़ी। अभिनेता कार्तिक आर्यन के आने का इंतजार किया जा रहा है।
हाथ में पौधा लिए नजर आए जैकी
फिल्म शूटिंग के लिए अभिनेता जैकी श्राफ सुबह सात बजे ताजमहल पहुंच गए थे। फ्लोरल प्रिंट शर्ट पर जैकेट पहने और हैट लगाए जैकी श्राफ अपने चिर-परिचित अंदाज में हाथ में पौधा लिए नजर आए। अभिनेत्री अनन्या पांडे सुबह आठ बजे ताजमहल पहुंची। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फोटो पोस्ट करते हुए वाह ताज लिखा। दोनों कलाकार बाउंसर के साथ ही पुलिस के सुरक्षा घेरे में रहे। प्रशंसकों ने नजदीक जाने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने किसी को उनके समीप नहीं जाने दिया।
रायल गेट से रुका पर्यटकों का प्रवेश
शूटिंग के समय रायल गेट से पर्यटकों का प्रवेश शूटिंग यूनिट द्वारा रोक दिया गया। इससे पर्यटक यहां फ़ोटो नहीं ले सके। उन्हें निकास द्वार से अंदर जाना पड़ा। इस दौरान एक बाउंसर ने वीडियो बनाने व फोटो खींचने पर चेतावनी दी। इस पर लाइसेंसी फोटोग्रॉफर ने ऐतराज जताया। बाद में शूटिंग यूनिट के अन्य सदस्यों ने मामले को शांत कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।