ताजनगरी से बढ़ेगा अरब देश को निर्यात, कल व्यापार सम्मेलन में आएंगे यूएई सरकार के प्रतिनिधि
सम्मेलन का होगा आयोजन और बढ़ेगा व्यापार। चार जुलाई को फतेहाबाद रोज स्थित होटल क्लार्क शिराज में एक व्यापार सम्मेलन। एसोचैम शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री जोन व यूएई सरकार के प्रतिनिधि होंगे शामिल। आगरा में एसोचैम करेगा व्यापार सम्मेलन का आयोजन।

आगरा, जागरण संवाददाता। एसोसिएट चैंबर्स आफ आमर्स एंड इंडस्ट्री आफ इंडिया (एसोचैम) चार जुलाई को फतेहाबाद रोज स्थित होटल क्लार्क शिराज में एक व्यापार सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। इसमें शीर्ष उद्योग निकाय शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री जोन और यूएई सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी सहयोग करेगा।
वैश्विक रूप से व्यापार का विस्तार विषय पर होने वाले सम्मेलन में शहर के उद्योगपतियों को प्रदेश से संयुक्त अरब अमीरात में निर्यात बढ़ाने और कारोबार को बढ़ावा देने की दिशा में मुक्त व्यापार क्षेत्रों के लाभों पर विस्तृत चर्चा होगी।
एसोचैम यूपी राज्य विकास परिषद के अध्यक्ष ललित खेतान ने बताया कि आगरा उत्तर भारत का एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र है, जो चमड़े के सामान, हस्तशिल्प, जरी जरदोजी, मार्बल और पत्थर पर नक्काशी के काम के लिए प्रसिद्ध है। सम्मेलन में शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री जोन के माध्यम से व्यापार व निर्यात बढ़ाने के लिए खाका खींचा जाएगा। एसोचैम ने लघु उद्योग (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिए यूएई सरकार की पहल के साथ गठबंधन किया है। इस क्रम में पहला सम्मेलन आगरा होने जा रहा है।
एसोचैम के इरफान आलम ने बताया कि सम्मेलन यूएई में आगरा के व्यवसायों के लिए अपनी विनिर्माण इकाइयां स्थापित करके या अपने कार्यालय खोलकर विभिन्न व्यावसायिक अवसरों पर ध्यान केंद्रित कराएगा। यूएई ऐसा आर्थिक क्षेत्र हैं, जहां वस्तुओं और सेवाओं का व्यापार किया जा सकता है। व्यापारियों को मुक्त व्यापार के क्षेत्र में बिना किसी सीमा शुल्क के 100 प्रतिशत स्वामित्व के साथ फ्री ट्रेड जोन में व्यापार करने का अवसर मिलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।