Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fake liquor: आगरा में अंग्रेजी शराब के ब्रांड की बोतलों में भरकर बेच रहे थे नकली शराब, सात गिरफ्तार

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 16 Aug 2021 01:40 PM (IST)

    Fake liquor एत्माद्दौला के कालिंदी विहार में किराए की दुकान में करते थे रिफिलिंग। नकली क्यूआर कोड व ढक्कन किए बरामद। शराब को ठेकों के सेल्समैनों व अन्य लोगों को मांग के अनुरूप दिया जाता था। अधिकांश सप्लाई शराब ठेके बंद होने के बाद खोखों व ढाबों पर होती है।

    Hero Image
    एत्माद्दौला के कालिंदी विहार में किराए की दुकान में करते थे रिफिलिंग।

    आगरा, जागरण संवाददाता। पुलिस लगातार कार्रवाई के बाद भी शहर में नकली शराब की बिक्री करने वाले काकस को खत्म करने में नाकाम रही है। वह एक जगह छापा मारकर लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजती है। नकली शराब के गोदाम को सील करती है। काकस से जुड़े लोग कुछ दिन शांत रहने के बाद दोबारा नकली शराब की बिक्री की खेल शुरू कर देते हैं। रविवार को एत्माद्दौला इलाके में पुलिस ने छापा मारकर नकली शराब की बिक्री करने वाले सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर एत्मााद्दौला देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि कालिंदी विहार में काशीराम आवास ए-ब्लाक के सामने एक दुकान से नकली शराब बेचने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने रविवार को छापा मारकर मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने बताया कि वह हरियाणा से तस्करी की शराब लेकर आते हैं। उसे विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड की खाली बोतलों में रीफिलिंग करके बेचते हैं। इस शराब को वह ठेकों के सेल्समैनों व अन्य लोगों को मांग के अनुरूप देते हैं। अधिकांश सप्लाई शराब ठेके बंद होने के बाद खोखों व ढाबों पर होती है।

    ये हैं गिरफ्तार

    -धर्मेंद्र सिंह निवासी गांव रामगढ़ थाना नारखी फीरोजाबाद

    -धर्मेंद्र सिंह भदौरिया निवासी गांव कुढ़वा थाना गजनेर कानपुर देहात

    -सोनू उर्फ मुनेश निवासी गांव पहाड़ीपुर थाना नारखी फीरोजाबाद

    -राघव सिंह उर्फ राघवेंद्र निवासी मनोहरपुर नई बस्ती बहादुरपुर थाना कमला नगर आगरा

    -अंकित तिवारी निवासी गांव बामनगढ़़ थाना हनुमान जिला रीवा, मध्य प्रदेश

    -विनोद रघुवंशी और शैलेंद्र सिंह निवासी गांव कोढरा, कुर्रा चित्तरपुर थाना इरादत नगर आगरा

    बरामद माल

    106 बोतल बिना लेबल अवैध शराब, 54 पौवा मकडावल, 17 पौवा नकली अवैध इंपीरियल ब्लू, 56 पौवा खाली मकडावल, 29 खाली पौवा मकडावल, 11 खाली हाफ रायल स्टैग, 272 नकली ढक्कन इंपीरियल ब्लू, 332 नकली ढक्कर मकडावल, 220 नकली ढक्कन रायल स्टैग, 400 नकली क्यूआर कोड।