Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: करोड़ों रुपये खर्च फिर भी... कमिश्नर शैलेंद्र सिंह के आदेश के बावजूद एमजी रोड पर सिग्नल ब्लिंक मोड में

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:40 AM (IST)

    आगरा में मंडलायुक्त के आदेश के बाद भी एमजी रोड के सेंट जोंस कलेक्ट्रेट और प्रतापपुरा चौराहों पर सिग्नल ब्लिंक मोड में चल रहे हैं। स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में चौराहों को एडेप्टिव मोड में चलाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन यातायात पुलिसकर्मी अब भी मैनुअल तरीके से सिग्नल संचालित कर रहे हैं।

    Hero Image
    मंडलायुक्त के आदेश के बाद भी ब्लिंक मोड पर चले ट्रैफिक सिग्नल।

    जागरण संवाददाता, आगरा। स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में सोमवार मंडलायुक्त द्वारा शहर के सभी चौराहों को ब्लिंक मोड की जगह एडेप्टिव मोड में चलाने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को दैनिक जागरण की टीम ने रियलिटी चेक किया। बोर्ड के चेयरमैन एवं मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह के निर्देश के बावजूद एमजी रोड के तीन चौराहों सेंट जोंस, कलक्ट्रेट तिराहा व प्रतापपुरा पर तैनात यातायात पुलिसकमी उन्हें मैनुअल संचालित करते दिखाई दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड की बैठक में यातायात पुलिस अधिकारी और डीएम की मौजूदगी में स्मार्ट सिटी की ओर से शहर के 63 में से 13 सिग्नल ब्लिंक मोड पर संचालित होने की जानकारी दी गई थी। जिसमें भगवान टाकीज, दीवानी व रामबाग चौराहा, राजामंडी चौराहा एवं शाहगंज चौराहा, एसएन इमरजेंसी कट, श्मशान घाट एवं विक्टोरिया पार्क तिराहा प्रमुख हैं।

    एमजी रोड पर सेंट जोंस चौराहा, कलक्ट्रेट तिराहा और प्रतापपुरा चौराहे पर मैनुअल

    अति विशिष्ट व्यक्तियों का काफिला गुजरने के दौरान ही सिग्नल को ब्लिंक मोड पर रखने के निर्देश हैं। हालांकि यातायात पुलिस का दावा है कि भगवान टॉकीज, दीवानी व रामबाग चौराहा, राजामंडी चौराहा, एसएन इमरजेंसी कट को चार दिन पहले से एडेप्टिव मोड में संचालित किया जा रहा है

    मंडलायुक्त ने दिए थे ब्लिंक माेड की जगह एडेप्टिव मोड में सिग्नल चलाने के निर्देश

    शहर के चौराहों पर यातायात को सिग्नल से संचालित करने के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) के तहत करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। इसके बावजूद यातायात पुलिस द्वारा एमजी रोड समेत अन्य चौराहों पर ब्लिंक मोड पर सिग्नल संचालित करते देखा जा सकता है।

    स्मार्ट सिटी द्वारा सोमवार को बोर्ड में यह मु्द्दा उठाया गया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह ने सिग्नल को एडेप्टिव मोड में संचालित करने के निर्देश दिए थे। वहीं, मंगलवार की दोपहर सेंट जोंस चौराहे यातायात पुलिसकर्मी, कलेक्ट्रेट तिराहे पर होमगार्ड और प्रतापपुरा पर यातायात उप निरीक्षक मैनुअल तरीके से चौराहा संचालित करते दिखाई दिए।

    अधिकारी बोले

    सभी चौराहों को सिग्नल से संचालित किया जा रहा है। मेट्रो की बैरिकेडिंग से कई चौराहों पर जगह बेहद कम बची है, जिससे सिग्नल बाधित होने एवं वाहन चालकों की सुविधा को कुछ देर के लिए ब्लिक मोड में करके मैनुअल संचालित करना पड़ता है। अभिषेक अग्रवाल डीसीपी यातायात

    बैरिकेडिंग के चलते कोई सिग्नल बाधित नहीं हो रहा है। यदि कोई सिग्नल पिलर के सामने आ रहा है तो काम पूरा होने पर यातायात पुलिस के माध्यम से हटवाया जाएगा। पंचानंद मिश्र, संयुक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क