Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News : छत के रास्ते घर में घुसे चोर, अलमारी से साफ की 8 लाख की नकदी, सोने और हीरे के गहने भी उड़ाए

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:15 PM (IST)

    फतेहाबाद में चोरों ने एक घर में घुसकर आठ लाख की नकदी और लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। ब्रजेश यादव के घर में छत के रास्ते चोरों ने प्रवेश किया और अलमारी का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    Hero Image
    ताजगंज में आठ लाख की नकदी और लाखों के गहने चोरी। जागरण

    संवाद सूत्र, फतेहाबाद । छत के रास्ते घर में घुसे चोर चाबी से अलमारी का ताला खोलकर आठ लाख की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण ले गए। चोरी गए आभूषणों की कीमत भी लाखों में है। पीड़ित ने थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजगंज के बुढ़ाना निवासी ब्रजेश यादव की घर में ही भूतल पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। प्रथम तल पर परिवार रहता है। ब्रजेश ने बताया कि मंगलवार रात वह परिवार समेत घर में सो रहे थे, तभी चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया।

    सीढ़ी के रास्ते घर में दाखिल हुए चोर

    वे सीढ़ी से नीचे आए और कमरे की खिड़की को तोड़ दिया। इसके बाद भीतर प्रवेश कर गए। कमरे का दरवाजा खोलकर वहां रखी चाबी से अलमारी का लाक खोल लिया। इसके बाद आठ लाख की नकदी और सोने चांदी के आभूषण समेट लिए।

    सुबह 4:30 बजे स्वजन की आंख खुली तो कमरे और अलमारी का दरवाजा खुला देख उनके होश उड़ गए। शोर मचने पर आसपास के लोग पहुंच गए। ब्रजेश ने पुलिस को बताया कि अलमारी में चार लाख रुपये दुकान का कैश रखा था। चार लाख रुपये बरौली अहीर में प्लाट बेचने पर मिली थी। साथ ही चोर 150 ग्राम आभूषण ले गए।

    सोने की चेन और हीरे के गहने चोरी

    इसमें सोने की छह अंगूठियां, हीरे का मंगलसूत्र, दो चेन, सीतारामी हार, गले का हार और झुमके व चांदी के सिक्के शामिल हैं। घर से जाते समय चोर वहां रखा मोबाइल भी ले गए। इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।