Agra Police के डर से फेरी वाले ने लगाई फांसी, जन्म प्रमाण पत्र का मामला बना जानलेवा
फेरी वाले ने पुलिस के कथित उत्पीड़न से डरकर आत्महत्या कर ली। बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए वह पंचायत सचिव के चक्कर काट रहा था लेकिन बात नहीं बनी। गलती से एक हिंसक वीडियो सचिव को भेजने पर सचिव ने पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने उसे धमकाया जिससे डरकर उसने फांसी लगा ली। मृतक ने वीडियो में सचिव को जिम्मेदार ठहराया है।

जागरण संवाददाता, आगरा। यह सरकारी सिस्टम है साहब। पुलिस चौकी से फोन आने पर ही आम आदमी दहशत में आ जाता है। बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को फेरी वाला पंचायत सचिव के चक्कर काट रहा था। सचिव का तर्क था कि बच्ची बिहार में जन्मी है। प्रमाण पत्र वहीं बनेगा।
फेरी वाला इस बात पर अड़ा था कि वह रहता यहां है। इसी बीच फेरी वाले के मोबाइल से गलती से एक हिंसात्मक वीडियो पंचायत सचिव के फोन पर फारवर्ड हो गया। इस पर उन्होंने चौकी पर जान से मारने की धमकी की शिकायत की। चौकी से फेरी वाले पर फोन पहुंचा। धमकाया। फेरी वाला इतना डर गया कि फंदे से लटक गया। अब बच्ची का नहीं, उसका मृतक प्रमाण पत्र बनेगा। फेरी वाला, खुद तो चला गया लेकिन व्यवस्था पर तमाम सवाल खड़े कर गया।
आत्महत्या के पहले बनाया वीडियो
आत्महत्या से पहले उसने भी एक वीडियो बनाया। इसमें उसने कहा कि मैं दुखी हूं। सेक्रेटरी (सचिव) के पीछे अपनी जान दे रहा हूं, मुझे फंसाया गया है। उसने सचिव को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। मृतक के भाई की ओर से सचिव के खिलाफ तहरीर दी गई है।
गुरुवार रात 40 वर्षीय पप्पू ने गांव के बाहर पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह शव पेड़ से लटके होने की जानकारी ग्रामीणों ने स्वजन को दी। पप्पू के मोबाइल फोन में स्वजन को आत्महत्या से पहले बनाया गया वीडियो मिला। अंधेरा होने के कारण वीडियो में उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है। इस वीडियो में पप्पू ने आत्महत्या के लिए पंचायत सचिव रश्मि राठौर को जिम्मेदार ठहराया है।
मायके में बेटी जन्म हुआ था
मृतक के भाई शाहरुख का कहना है कि महीने भर पहले उनकी भाभी ने बेटी को बिहार में अपने मायके में जन्म दिया था। छठी के बाद भाई, भाभी को गांव खड़वाई ले आए थे। उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र के लिए 31 अगस्त को आवेदन किया था। सचिव ने यह कहकर आवेदन खारिज कर दिया कि बेटी का जन्म बिहार में हुआ है, वहीं पर प्रमाण पत्र बनवाओ।
भाई पप्पू के वाट्सएप से बुधवार को सचिव के मोबाइल पर एक हिंसक वीडियो पहुंच गया। इस पर सचिव ने भाई पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रुनकता चौकी पर शिकायत की थी। इसके बाद भाई के पास चौकी से फोन आने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें धमकाते हुए चौकी पर बुलाया। इसी से परेशान होकर भाई ने आत्महत्या की है।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।