शर्मनाक! बुजुर्ग को कार की सीट से बांधकर ताजमहल देखने चले गए परिवार वाले, लोगों ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला
आगरा में ताजमहल देखने आए एक परिवार ने मानवता को तार-तार कर दिया। परिवार ने अपने ही बुजुर्ग सदस्य को कार में हाथ बांधकर बंद कर दिया और खुद ताजमहल देखने चले गए। पार्किंग कर्मचारियों को शक होने पर उन्होंने बुजुर्ग को मरणासन्न हालत में पाया और उन्हें बाहर निकाला। पुलिस परिवार की तलाश कर रही है और घटना से लोगों में आक्रोश है।

जागरण संवाददाता, आगरा। ताजमहल देखने गुरुवार को महाराष्ट्र से आए एक परिवार ने क्रूरता की पराकाष्ठा की। पश्चिमी गेट पार्किंग में लाचार बुजुर्ग को कार की सीट से बांधकर ताजमहल देखने चले गए। बंद कार में मरणासन्न स्थिति में पहुंचे बुजुर्ग को लोगों ने कार का शीशा तोड़कर किसी तरह बाहर निकाला।
बुजुर्ग की स्थिति को देखकर उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की गई, लेकिन स्वजन बीच रास्ते में एंबुलेंस रुकवाकर उन्हें अपने साथ ले गए। ताजमहल की पश्चिमी गेट पार्किंग में गुरुवार सुबह महाराष्ट्र के मालेगांव के पते पर रजिस्टर्ड रिनाल्ट की लाजी गाड़ी नंबर एमएच 02 डीजे 4122 पहुंची थी।
दोपहर करीब 12 बजे लोगों ने गाड़ी की बीच की सीट से कपड़े से बंधे बुजुर्ग को देखा तो वह सन्न रह गए। टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर से तुरंत पैरामेडिकल स्टाफ और पर्यटन पुलिस को बुला लिया। गाइड सुविधा केंद्र पर बैठे गाइड भी आ गए। उन्होंने बुजुर्ग को कई आवाजें दीं, लेकिन कोई प्रत्युत्तर नहीं मिला।
उमस व गर्मी की वजह से बुजुर्ग की स्थिति गंभीर हो चुकी थी। इसके बाद गाड़ी का शीशा तोड़कर बुजुर्ग को पानी पिलाया गया। टूटे शीशे से एक युवक गाड़ी में अंदर घुसा और दरवाजे का लाक खोलने की कोशिश की। इसमें सफलता नहीं मिलने पर ड्राइवर के बराबर वाली सीट को आगे बढ़ाकर किसी तरह आगे का दरवाजा खोला।
इसके बाद बुजुर्ग को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस तक पहुंचाया गया। इसी बीच बुजुर्ग के स्वजन वहां पहुंच गए। पूरे घटनाक्रम के आठ वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुए हैं। एक मिनट 52 सेकेंड के वीडियो में बुजुर्ग को कार से बाहर निकालते हुए लोग नजर आ रहे हैं।
12 सेकेंड के एक वीडियो में एकजुट लोग बुजुर्ग के स्वजन को आड़े हाथ ले रहे हैं। बुजुर्ग के मरणासन्न स्थिति में पहुंचने की बात सुनकर महिला इन्कार कर रही है। बुजुर्ग को पार्किंग से पैरामेडिकल स्टाफ के साथ हास्पिटल भेजा गया था। आगरा किला के सामने बुजुर्ग के स्वजन एंबुलेंस रुकवाकर उन्हें अपने साथ ले गए। पैरामेडिकल स्टाफ को पूछने पर भी अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
महाराष्ट्र शासन की प्लेट डैश बोर्ड पर रखी थी पर्यटक जिस गाड़ी में आए थे, उसके डैश बोर्ड पर महाराष्ट्र शासन लिखी हुई प्लेट रखी थी। गाड़ी के ऊपर काफी लगेज था, जिसे पालिथिन से कवर किया गया था। इसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि परिवार घूमने के लिए कई दिन की यात्रा पर निकला होगा।
टीएफसी में बैठा सकते थे पश्चिमी गेट पार्किंग में टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर (टीएफसी) बना हुआ है। इसमें पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही पर्यटन पुलिस के सिपाही पर्यटकों की सहायता को तैनात रहते हैं। पर्यटक बुजुर्ग को यहां उनकी निगरानी में बैठाकर ताजमहल देखने जा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।