झेलम, अंडमान एक्सप्रेस सहित सात ट्रेनें आज रद... पंजाब में बाढ़ के कारण रेलगाड़ियाें का संचालन प्रभावित
पंजाब में बाढ़ के कारण रेलवे ट्रैक प्रभावित होने से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। आईआरसीटीसी 13 से 22 सितंबर तक भारत टूरिस्ट ट्रेन चलाएगा जो आगरा से शुरू होकर कई तीर्थ स्थलों से होकर गुजरेगी। छठ पूजा के लिए 21 सितंबर से पूजा स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।

जागरण संवाददाता, आगरा। पंजाब स्थित कठुआ से माधोपुर के मध्य रेल ट्रैक बाढ़ की चपेट में आ गया है। रेलवे ने शुक्रवार को 32 ट्रेनों का संचालन नहीं किया। शनिवार को झेलम, अंडमान एक्सप्रेस सहित सात ट्रेनों को फिर से रद कर दिया गया।
सर्वाेदय एक्सप्रेस का संचालन गांधीराम से नई दिल्ली के मध्य होगा। उधर, जम्मू जाने और वहां से आने वाली ट्रेनों के रद होने का असर यात्रियों पर पड़ा है। शुक्रवार को 140 यात्रियों ने अगले सप्ताह के यात्रा की टिकटों को रद कराया। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि रद ट्रेनों की जानकारी लगातार स्टेशनों पर दी जा रही है।
भारत टूरिस्ट ट्रेन कराएगी पुरी-कोलकाता का सफर
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लि. की ओर से 13 से 22 सितंबर तक भारत टूरिस्ट ट्रेन का संचालन कियाजाएगा। यह ट्रेन आगरा कैंट से पुरी जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, कोलकाता, गंगासागर, बैजनाथ धाम, वाराणसी, अयोध्या होते हुए आगरा आएगी। ट्रेन में 648 सीटें हैं।
21 सितंबर से चलेंगी 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें
छठ पूजा के मौके पर बिहार जाने वाली लोगों के लिए रेलवे 12 हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन करेगा। पहले चरण में 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। यह ट्रेनें 2024 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा 48 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेनें 648 फेरे लगाएंगी। इनका संचालन हैदराबाद, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा से होगा। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 14 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेनें 588 फेरे लगाएंगी।
एक से पूर्व समय पर चलेगी नईदिल्ली कोसीकलां एक्सप्रेस
रेलवे द्वारा नई दिल्ली-कोसीकलां एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया था। एक सितंबर से यह ट्रेन सुबह 4.15 बजे से नई दिल्ली से चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।