Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में अनअकैडमी सेंटर संचालक 7 करोड़ रुपये फीस लेकर फरार, 500 से अधिक छात्र परेशान

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:02 PM (IST)

    आगरा में भगवान टॉकीज स्थित अनअकैडमी सेंटर के संचालक छात्रों से सात करोड़ से अधिक फीस लेकर फरार हो गए। नीट जेईई और फाउंडेशन बैच की तैयारी कर रहे 500 से अधिक छात्र परेशान हैं। सेंटर प्रबंधन ने पहले डीएम के आदेश से छुट्टी की फिर दूसरी कोचिंग में मर्ज होने की बात कही। फीस वापसी की मांग पर हंगामा हुआ।

    Hero Image
    अनअकैडमी सेंटर पर पहुंची आगरा पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। भगवान टॉकीज स्थित अनअकैडमी सेंटर (जो नीट, जेईई और फाउंडेशन बैच की तैयारी कराता था) का प्रबंधन 500 से अधिक छात्रों की सात करोड़ से अधिक की फीस लेकर फरार हो गया। जेईई ड्रापर छात्र प्रांजल और जैनव यादव समेत कई छात्र परेशान हैं। आंचल का यह आखिरी प्रयास है, उसने 60,000 रुपये दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन से डीएम के आदेश बताकर कर रखी थी छुट्टी

    सेंटर प्रबंधन ने तीन दिन से डीएम के आदेश बताकर स्टूडेंट्स की छुट्टी कर रखी थी। शनिवार को काउंसलर पुनीत ने छात्रों से कहा कि सेंटर दूसरी कोचिंग में मर्ज हो रहा है। जिसके बाद छात्रों ने स्वजन के साथ फीस वापस करने की बात कही तो हंगामा शुरू हो गया।

    छात्रों के साथ मारपीट भी की

    जितेंद्र, गौरव, सुमित महाजन, सिद्धार्थ मेहता ने अप्रैल 2025 में पार्टनरशिप में कोचिंग खोली थी। शिक्षकों की सैलरी नहीं दी गई, फिजिक्स शिक्षक ऋषभ ने छात्रों के साथ मारपीट भी की। 

    राष्ट्रीय छात्र परिषद के रौनक ठाकुर ने छात्र हित में बात कही, 'छात्रों की नहीं सुनी जाती तो धरना होगा, जिलाधिकारी जिम्मेदार होंगे। छात्रों की फीस वापस हो।'

    comedy show banner
    comedy show banner