Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में दो इंस्पेक्टर व पांच दारोगाओं का तबादला, थाने का चार्ज लेने निकले अधिकारी को रास्ते से वापस बुलाया

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 26 May 2025 10:12 PM (IST)

    UP Police Transfer आगरा में पुलिस कमिश्नर ने दो इंस्पेक्टर व पांच दारोगाओं का तबादला किया। अपराध शाखा से इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को बासोनी थानाध्यक्ष बनाया गया लेकिन तीन मिसकंडक्ट के चलते उन्हें रास्ते से वापस बुला लिया गया। पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी हेड क्वार्टर व सीआरके बाबू से स्पष्टीकरण मांगा है। हरेंद्र कुमार को लूट के खुलासे में भूमिका निभाने पर थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

    Hero Image
    बासोनी थाने का चार्ज लेने निकले इंस्पेक्टर को रास्ते से वापस बुलाया

    जागरण संवाददाता, आगरा। पुलिस कमिश्नर ने सोमवार को दो इंस्पेक्टर व पांच दारोगाओं का तबादला किया। बासोनी थानाध्यक्ष के पद पर अपराध शाखा से इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को भेजा गया। उनका तबादला निरस्त करते हुए उन्हें बीच रास्ते से ही वापस बुला लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार द्विवेदी को प्रभारी निरीक्षक अछनेरा, अपराध शाखा में ही तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को बासोनी थाने का प्रभारी बनाया है।

    थानाध्यक्ष जगनेर मदन सिंह को थानाध्यक्ष खेरागढ़, थानाध्यक्ष बमरौली कटारा सौरभ सिंह को थानाध्यक्ष जगनेर, थानाध्यक्ष पिढ़ौरा हरीश शर्मा को थानाध्यक्ष बमरौली कटारा, चौकी प्रभारी फैक्ट्री एरिया हरेंद्र कुमार को थानाध्यक्ष पिढ़ौरा, साइबर क्राइम थाने में तैनात अजीत सिंह को थानाध्यक्ष मंसुखपुरा बनाया।

    अपराध शाखा से जो प्रदीप कुमार बासोनी थाने में भेजे गए थे। उनका अचानक तबादला निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने अपनी थाने के लिए रवानगी भी कर ली थी। पुलिस कमिश्नर आफिस से उनके पास फोन आया और उन्हें आफिस बुलाया गया। यह निर्णय उनके खिलाफ तीन मिसकंडक्ट होने के कारण लिया गया। इस मामले में सूचना न देने पर पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने डीसीपी हेड क्वार्टर व सीआरके बाबू से स्पष्टीकरण मांगा है।

    चौकी प्रभारी फैक्ट्री एरिया हरेंद्र कुमार को सिकंदरा के कारगिल तिराहे पर बालाजी ज्वैलर्स के यहां हुई लूट और सराफा की हत्या के खुलासे और आरोपित अमन के साथ हुई मुठभेड़ में अहम भूमिका निभाने पर थाने की जिम्मेदारी दी गई है।