आगरा में ऑटो गैंग की दहशत: मासूम बेटे के गले पर चाकू रखकर उतरवाए गहने, शादी में जा रही महिला से लूट
Agra Crime News मुरैना से शादी समारोह में आगरा आई एक महिला को बदमाशों ने लूट लिया। पिनाहट के पास ऑटो में सवार बदमाशों ने महिला के बेटे के गले पर चाकू रखकर उससे गहने उतरवा लिए। पीड़ित महिला बासोनी में शादी में शामिल होने जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में दहशत है।

जागरण संवाददाता, आगरा। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से शादी समारोह में शामिल होने आगरा आई महिला के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने उसके मासूम बेटे के गले पर चाकू रखकर महिला से गहने उतरवा लिए।
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के दिमनी खुर्द की रहने वाली कृष्णा देवी पत्नी लोकेन्द्र सिंह शनिवार शाम चार बजे अपने दो वर्षीय बेटे रियांश के साथ मामा के बेटे की शादी में शामिल होने बासोनी जा रही थीं। पिनाहट चंबल नदी घाट पर पैंटून पुल पार कर वह एक ऑटो में सवार हुईं, जिसमें पहले से तीन महिलाएं बैठी थीं।
कुछ ही दूरी तय करने के बाद ऑटो चालक ने वाहन को मुख्य मार्ग से हटाकर सुनसान रास्ते की ओर मोड़ दिया। वहीं एक बाइक सवार युवक भी वहां आ पहुंचा। इसके बाद ऑटो में बैठी महिलाओं सहित सभी ने मिलकर महिला के मासूम बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दी और उसके गहने व नकदी लूट लिए।
महिला ने सौंप दिए गहने और नकदी
घटना से घबराई पीड़िता ने बिना विरोध किए अपने गहने और नकदी आरोपितों को सौंप दिए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता द्वारा शोर मचाने और सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की।
पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीण क्षेत्रों में महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।