Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पहले आओ-पहले पाओ' में मिल रहा मौका... सच होगा घर का सपना, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण बेचेगा फ्लैट

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 02:26 PM (IST)

    अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) शहर की चार योजनाओं में खाली पड़े 174 फ्लैट बेचने जा रहा है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सस्ते दामों में इन फ्लैटों का आवंटन होगा। 15 अगस्त से आवेदन शुरू होने की संभावना है। एमआईजी से लेकर ईडब्ल्यूएस तक के फ्लैट शामिल हैं। एडीए का उद्देश्य लंबे समय से खाली पड़ी संपत्तियों को बेचना है जिससे लोगों को आवास का अवसर मिल सके।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अगर आप शहर में अपना घर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) ने शहर की चार अलग-अलग योजनाओ में रिक्त फ्लैट बेचने का निर्णय लिया है।

    खुशी बात है यह कि यह सभी फ्लैट सस्ते दामों में बेचे जा रहे हैं। पहले आओ-पहले पाओ के हिसाब से इन फ्लैट की बिक्री होगी। 15 अगस्त के दिन से इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। फिलहाल एडीए के स्तर से फ्लैट की कीमत को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है। रिक्त फ्लैट में एमआइजी से लेकर ईडब्ल्यूएस तक शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीए ने शहर की आवासीय कॉलोनियों में रिक्त फ्लैट के आवंटन का लिया निर्णय

    एडीए ने शहर में पिछले दो-तीन दशकों में आधा दर्जन कॉलोनियों को विकसित किया गया है, लेकिन इन कालोनियों में कुछ फ्लैट व आवास बिक नहीं रहे हैं। ऐसे में एडीए ने पिछले दिनों इन्हें अलोकप्रिय घोषित कर दिया। इसके बाद इनमें कुछ निर्माण भी कराए गए। अब शहर की आगरा रोड स्थित विकास नगर योजना, बृज बिहार योजना, पला रोड स्थित कांशीराम नगर योजना व जीटी रोड की एलमपुर योजना में रिक्त आवासाें को बेचने का निर्णय लिया है।

    विकास नगर योजना समेत शहर की अन्य योजनाओं में 174 फ्लैट पड़े हुए हैं रिक्त

    पहले आओ-पहले पाओ स्कीम के तहत इनका आवंटन होगा। कुल 174 आवासों की बिक्री होगी। 15 अगस्त तक इनकी बिक्री की शुरुआत हो सकती है। सचिव दीपाली भार्गव ने बताया कि प्राधिकरण की कुछ संपत्तियों पिछले काफी समय से रिक्त पड़ी हैं। ऐसे में अब इन संपत्तियों को चिन्हित कर बिक्री करने का निर्णय लिया गया है। अब सस्ते दामों में इनकी बिक्री की जाएगी।

    एडीए की ओर से जल्द शुरू हो सकती है फ्लैट के लिए आवेदन की प्रक्रिया

    ऐसे में लोगों के आवास खरीदने के लिए अच्छा मौका है। कोई भी इसके लिए आवेदन कर सकता है। विभाग की वेबसाइट पर भी आनलाइन आवेदन होंगे। अगर फिर कोई दिक्कत परेशानी है तो इसके लिए एडीए कार्यालय में पहुंचकर संपर्क किया जा सकता है। सबसे अधिक रिक्त फ्लैट एमलपुर योजना में शामिल है।