Bulldozer Action: इस जिले में मकानों और दुकानों पर चला पीला पंजा, लोगों की तीखी बहस के बावजूद भी नहीं रुका बुलडोजर
अलीगढ़ में नगर निगम ने एडीए और पुलिस के साथ मिलकर सौ फुटा मार्ग पर अतिक्रमण हटाया। सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क चौड़ीकरण के लिए यह तीसरी कार्रवाई थी। 15 से अधिक दुकानों और मकानों के बाहर बने अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। नगर आयुक्त ने आधुनिक मानकों के साथ सड़क निर्माण की बात कही जिसमें सोलर लाइट और फुटपाथ शामिल होंगे।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। शहर के सबसे चौड़े मार्गों में से एक सौ फुटा पर वर्षों से जमे अतिक्रमण पर कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को तीसरी बार इस मार्ग पर बुलडोजर गरजता हुई दिखाई दिया।
नगर निगम की टीम ने एडीए व पुलिस के साथ ध्वस्तीकरण की यह कार्रवाई की। 15 से अधिक दुकान व मकानों के बाहर जमे अतिक्रमण को तोड़कर ध्वस्त कर दिया गया। करीब तीन से चार घंटे तक यह कार्रवाई हुई। इस दौरान टीम की कब्जेदारों से तीखी नोकझोंक भी हुई।
मार्ग के अधिकतर क्षेत्रफल पर लोगों का कब्जा
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने इस कार्रवाई का मौका मुआयना भी किया। नगर निगम सीएम ग्रिड योजना के तहत शहर की प्रमुख सड़कों का निर्माण कर रहा है। इसमें रमेश बिहार से लेकर मान सरोवर तक पहुंचने वाला सौ फुटा मार्ग भी शामिल है, लेकिन इस मार्ग के अधिकतर क्षेत्रफल पर लोगों ने कब्जा कर रखा है।
घर-दुकानों को कई-कई फीट तक बाहर निकाल रखा है। इसके चलते सड़क का निर्माण भी नहीं हो रहा है। काफी समय से यह सड़क फंसी हुई है। ऐसे में पिछले दिनों नगर निगम के अधिकारियों ने इस क्षेत्र का मौका-मुआयना कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।
इस पर 27 अगस्त को इस क्षेत्र में कार्रवाई की शुरुआत हुई थी। पहले दिन से ही नगर निगम ने सख्त तेवर दिखाते हुए कई भवनों के सामने अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इसके दो दिन बाद दूसरी बार भी अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।
नगर आयुक्त ने कार्रवाई का किया निरीक्षण
अब भी बड़े क्षेत्रफल पर अतिक्रमण सड़क निर्माण में बाधा बन रहा है। ऐसे में बुधवार को नगर निगम की टीम ने एडीए के कर्मचारियों के साथ यह कार्रवाई की। बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाया गया। नगर आयुक्त ने कार्रवाई का निरीक्षण किया।
इस दौरान कार्रवाई को तेजी से करने के निर्देश दिए। भवनों के सामने लगे टिनशेड़, रैंप व अन्य निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान कई लोगों से तीखी बहस भी हुई, लेकिन टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रही।
नगर आयुक्त ने कहा कि इस सड़क का आधुनिक मानकों के आधार पर निर्माण होगा। इसमें सोलर स्ट्रीट लाइटिंग, फुटपाथ, वर्षा जल निकासी व सजावटी पौधे भी लगेंगे। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह, ओएसडी अतुल आनंद समेत अन्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।