Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक से की शादी, SSP से लगाई सुरक्षा की गुहार

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:09 PM (IST)

    जलाली के भटौला गांव से लापता एक मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से शादी कर ली। युवती ने एसएसपी कार्यालय में सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है। उसने अपने परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है।

    Hero Image
    युवती ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, जलाली। गांव भटौला से 24 दिन पहले लापता हुई मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से विवाह कर लिया। बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर उसने सुरक्षा की गुहार लगाई।

    युवती सोफिया ने बालिग होने का दावा करते हुए धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक गौरव से शादी करने की बात स्वीकार की। उसने स्वजन पर ससुरालियों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। एसएसपी के निर्देश पर हरदुआगंज पुलिस ने युवती को वन स्टाप सेंटर भेज दिया। जहां गुरुवार को उसके बयानों के आधार पर कार्रवाई होगी। पिता चमन खां ने दो अगस्त को बेटी सोफिया के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहीं पुलिस के जांच करने के दौरान घर में रखे सोफिया के बैग से एक सिम मिलने पर गौरव की संलिप्तता सामने आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को गौरव के भाई को हिरासत में लिया गया था। बुधवार को सोफिया और गौरव ने पहले कोर्ट में सुनवाई की कोशिश की, फिर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां युवती ने खुद को बालिग बताकर अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर गौरव से विवाह करने की बात कहकर असुरक्षा की शिकायत की, जबकि गौरव पक्ष ने पुलिस पर घर में तोड़फोड़ और अभद्रता का आरोप लगाया।

    सीओ अतरौली राजीव कुमार द्विवेदी ने बताया कि युवक व युवती दोनों बालिग हैं। युवती के बयान दर्ज कराकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।