Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ के अब्दुल करीम चौराहा से लेकर ऊपरकोट तक चली नगर निगम की जेसीबी, अतिक्रमण किए ध्वस्त

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 06:44 PM (IST)

    अलीगढ़ नगर निगम ने ऊपरकोट क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अब्दुल करीम चौराहा से मस्जिद तक अतिक्रमण हटाया गया जिससे दुकानदारों में खलबली मच गई। सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने बताया कि स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए हैं। दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मेयर प्रशांत सिंघल ने यातायात सुगम करने के लिए अतिक्रमण मुक्त मार्ग को आवश्यक बताया।

    Hero Image
    अतिक्रमण को हटाती नगर निगम की जेसीबी। सौ- नगर निगम

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। नगर निगम के अधिकारियों व प्रवर्तन दल ने मंगलवार को ऊपरकोट क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। अब्दुल करीम चौराहा से लेकर ऊपरकोट मस्जिद के पास तक अभियान चला। ऊपरकोट पर निगम की जेसीबी पहुंचने से आस-पास के दुकानदारों में खलबली मच गई। अभी कुछ दिन पहले नगर निगम ने सौ फुटा रोड पर अतिक्रमण हटाया था, अब ऊपरकोट पर कब्जों को धराशायी किया गया। रेलवे रोड के व्यापारियों में यही चर्चाएं रहीं कि सौ फुटा रोड और ऊपरकोट ऐसे स्थान हैं जहां पहले कभी अतिक्रमण हटाने के बारे में सुना नहीं गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी चर्चाएं इसलिए हो रही हैं क्योंकि पहले अतिक्रमण हटाने को पहुंचने वाली टीम से लोग यही कहते थे कि हम लोगों को परेशान करने आ गए, सौ फुटा रोड व ऊपरकोट पर अतिक्रमण हटाओ फिर यहां आकर हटाना। अब निगम की टीम ने दोनों जगहों पर अतिक्रमण ढहाने का काम कर दिया है। सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल व पुलिस फोर्स की मौजूदगी में टीम ने स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटवाया।

    सड़क किनारे दुकानों के ऊपर तिरपाल, टिनशेड व अन्य अतिक्रमणों को ढहाया गया। खानपान की दुकानों के आगे तखतों को फिक्स कर दिया गया था, उनको भी उखाड़ दिया गया। सहायक नगर आयुक्त ने चेतावनी दी है कि अभियान अभी जारी रहेगा, बाकी लोग अपना अतिक्रमण खुद हटा लें। अन्यथा नगर निगम बलपूर्वक कार्रवाई करेगा और जुर्माना भी लगाएगा।

    नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर दोबारा यहां अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। इसीलिए अतिक्रमण हटाने की वीडियोग्राफी कराई गई है। मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा कि ऊपरकोट, सब्जी मंडी सड़क पर यातायात सुगम करने के लिए मार्ग का अतिक्रमण मुक्त रहना आवश्यक है।

    यह भी पढ़ें- केमिकल भेजने के नाम पर कारोबारी से 41 लाख रुपये की ठगी, साइबर पुल‍िस ने शुरू की जांच

    comedy show banner