Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में बनेगा नया बस स्टैंड, प्रशासन ने परिवहन विभाग के नाम आवंटित की भूमि

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:50 PM (IST)

    अलीगढ़ के पास पनैठी-अलहदापुर में नया बस स्टैंड बनेगा जिसके लिए प्रशासन ने 0.855 हेक्टेयर जमीन परिवहन विभाग को दी है। शहर में जाम की समस्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। डीएम संजीव रंजन ने बताया कि इससे यातायात व्यवस्था सुधरेगी और यात्रियों को सुविधा मिलेगी। पनैठी क्षेत्र विकास समिति ने भी इसके लिए प्रयास किए थे।

    Hero Image
    जल्द नए बस स्टैंड का होगा निर्माण।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। एयरपोर्ट के निकट पनैठी-अलहदापुर के बीच जल्द नए बस स्टैंड का निर्माण हाेगा। बुधवार को प्रशासन ने इसके लिए 0.855 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी है। परिवहन विभाग के नाम यह भूमि दी गई है। डीएम की ओर से इस आवंटन आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इसका प्रयोग केवल बस स्टैंड निर्माण में ही हो सकेगा। पिछले कई महीनों से इसके लिए प्रक्रिया चल रही थी। अब इस प्रोजेक्ट पर अंतिम मुहर लगी है। अब परिवहन विभाग जल्द ही बस स्टैंड निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजेगा। अंतिम मुहर व राशि वहीं से जारी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक जिले में सभी बस स्टैंड शहरी क्षेत्र में संचालित हैं। इसके चलते आए दिन सड़कों पर जाम लगता है। पिछले दिनों जाम के फेर में गांधी पार्क स्टैंड से तो बसों का संचालन ही बंद कर दिया गया है। अब केवल मसूदाबाद व सूतमील चौराहे का ही बस स्टैंड संचालित हैं।

    पिछले दिनों शासन स्तर से एक आदेश जारी किया गया था। इसमें शहर के बाहर बस स्टैंड निर्माण के लिए भूमि की तलाश करने के निर्देश दिए गए थे। परिवहन विभाग की ओर से इसके लिए एक पत्र प्रशासन को भेजा गया। डीएम संजीव रंजन ने सभी तहसीलों में पत्र भेजकर भूमि की तलाश शुरू कराई। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग के बाइपास से लेकर पनैठी क्षेत्र तक में कई स्थानों पर जमीन देखे गई।

    अब अलदादपुर व पनैठी की सीमा क्षेत्र में कुल 0.855 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी गई है। इसमें पनैठी के गाटा नंबर 5 मिलजुमला में ऊसर के रूप में आरक्षित 0.463 हेक्टेयर व अलहदादपुर में गाटा संख्या 965 मिलजुमला का 0.399 हेक्टेयर भूमि शामिल है। इस भूमि को मुफ्त में परिवहन विभाग के नाम पर हस्तांतरण किया गया है।

    अब डीएम संजीव रंजन का कहना है कि नया बस अड्डे के बनने से न सिर्फ शहर की यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि यात्रियों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी। जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया नियमों के तहत हुई है। अब आगे की कार्रवाई परिवहन विभाग के स्तर से होगी।

    स्पोर्ट्स कॉलेज व लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र को भूमि आवंटन के लिए शासन में भेजा पत्र

    डीएम संजीव रंजन की ओर से पशुधन एवं मत्स्य विभाग के प्रमुख सचिव को एक पत्र भेजा है। इसमें महुआखेड़ा-गुरुसिरकन में प्रस्तावित स्पोर्ट्स कालेज व लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र लिए भूमि आवंटन को अनापत्ति देने का अनुराेध किया गया है। डीएम की ओर से कहा गया है कि महुआखेड़ा क्षेत्र में पशुधन विभाग की 52.25 हेक्टेयर भूमि फिलहाल रिक्त है। ऐसे में इस भूमि का उपयोग कर लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र व स्पोर्ट्स कालेज का निर्माण किया जा सकता हैं। ऐसे में उन्होंने इन प्रोजेक्ट के लिए अनापत्ति प्रदान किए जाने की मांग की है।

    समिति के संघर्ष से मिली सफलता

    पनैठी क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष अर्जुन भोलू के नेतृत्व में अन्य सभी सदस्य पिछले काफी समय से क्षेत्र में इन दोनों परियोजनाओं की स्थापना के लिए प्रयास कर रहे थे। पिछले दिनों उन्होंने इसके लिए डीएम समेत अन्य अधिकारियों को एक मांग पत्र भी दिया था। इसमें स्पोर्टस कालेज व बस स्टैंड के लिए पनैठी क्षेत्र में भूमि चयन करने की मांग की थी। कई रिक्त भूमि के अभिलेख भी दिए थे।