Potato Prices: आलू के दामों में अचानक हुई वृद्धि से किसान हैरान, जता रहे स्टॉक की आशंका!
अलीगढ़ में आलू के दाम बढ़ गए हैं जिससे प्रति पैकेट 150 रुपये की वृद्धि हुई है। व्यापारियों ने आलू का स्टॉक करना शुरू कर दिया है जिससे कीमतों में और वृद्धि की आशंका है। हरी सब्जियों की कमी के कारण भी आलू के दाम बढ़ रहे हैं। थोक में आलू 11-12 रुपये प्रति किलो है जबकि फुटकर में 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। पंजाब सहित अन्य प्रांतों बाढ़ का असर आलू के बाजार में दिखने लगा है। अभी से ही आलू के दाम बढ़ने लगे हैं। प्रति पैकेट आलू के भाव 150 रुपये तक बढ़ गए हैं। बताया जा रहा है कि व्यापारियों ने आलू का स्टाक शुरू कर दिया है।
आने वाले दिनों में और भी अधिक दाम बढ़ सकते हैं। उधर, आढ़तियों का कहना है कि हरी सब्जियों को नुकसान हुआ है। इस कारण आलू के दाम बढ़ रहे हैं। इससे फुटकर बाजार में भी आलू के दाम बढ़ने की संभावना है।
पांच दिन पहले 550 रुपये से बढ़कर 700 रुपये प्रति पैकेट
पांच दिन पहले आलू के दाम प्रति पैकेट 550-600 रुपये बिक रहे थे। लगातार बरसात के कारण पंजाब सहित अन्य प्रांतों में बाढ़ आ रही। वहां पर जनजीवन पूरी तरह अस्त−व्यस्त हो चुका है। इस स्थिति का फायदा थोक व्यापारी अभी से उठाने लगे हैं। उन्होंने आलू का स्टाक शुरू कर दिया है। कोल्ड स्टोर से 550 रुपये प्रति पैकेट उठने वाला आलू 700 रुपये प्रति कुंतल चल रहा है। उधर मंडी में 500-550 रुपये प्रति पैकेट वाले आलू के दाम 550 से 600 रुपये प्रति पैकेट तक हो गए हैं।
हरी सब्जियों के दाम भी बढ़े
कहा जा रहा है कि हरी सब्जियां बरसात के कारण नष्ट होने लगी है। इस कारण मंडी में कम आ रही हैं। सब्जियों के दाम भी बढ़ गए है। इस स्थिति को देखते हुए मंडी में आलू के दाम एक रुपये प्रति किलो बढ़ गए हैं।
पंजाब सहित अन्य स्थानों पर बाढ़ को देखते हुए थोक व्यापारियों ने स्टाक शुरू किया
गांव ताहरपुर के आलू उत्पादक किसान सुभाष चंद्र ने बताया कि बरसात अधिक होने से आने वाले समय में आलू महंगा होने की संभावना को देखते हुए व्यापारियों ने आलू का स्टाक शुरू कर दिया है। इस कारण दाम बढ़े हैं। आढ़ती बलवीर सिंह का कहना है कि हरी सब्जियां बरसात से खत्म हो रही हैं। इस कारण आलू के दाम एक रुपये प्रति किलो यानी 50 रुपये प्रति पैकेट बढ़े हैं।
थोक की तुलना में फुटकर में महंगा
मंडी में आलू भले ही थोक में 11-12 रुपये प्रति किलो बिक रहा है लेकिन फुटकर भाव 20 रुपये प्रति किलो है। 100 रुपये में पांच किलो आलू मिल रहा है। यह भाव चिप्सोना आलू के हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।