Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब यूपी के इस जिले में घूम रहे चोर, लिफाफे में चिपका एक रुपया तक नहीं छोड़ा; पड़ोसियों को आई खटपट की आवाज

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:20 PM (IST)

    अलीगढ़ में एक हार्डवेयर कारोबारी के परिवार के आगरा में अस्पताल में होने के दौरान चोरों ने उनके सूने घर में बड़ी चोरी की। चोरों ने अलमारी और दराजों से नकदी जेवर और यहां तक कि व्यवहार में आए लिफाफों में चिपके सिक्के भी चुरा लिए। पड़ोसियों से सूचना मिलने पर रिश्तेदार पहुंचे लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे।

    Hero Image
    अब यूपी के इस जिले में घूम रहे हैं चोर, लिफाफे में चिपका एक रुपया तक नहीं छोड़ा

    जागरण संवादाता, अलीगढ़। हार्डवेयर कारोबारी की तबीयत खराब होने के चलते पूरा परिवार आगरा के अस्पताल में था और इधर उनके सूने घर में चोरों ने इत्मिनान के साथ पूरा कोना-कोना खंगाल डाला। चोरों ने अलमारी, बेड और हर दराज का सामान तो पलटा ही, साथ ही एक बोरे में भरे व्यवहार में आए लिफाफों में चिपके एक रुपये के सिक्के तक निकाल लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसियों को उनके घर में खटपट की आवाज महसूस हुई। इसकी जानकारी मिलने के बाद करीब तीन किलोमीटर दूर रह रहे उनके रिश्तेदार जब तक पहुंचे, चोर अपना काम कर चुके थे।

    हालांकि कारोबारी की तबीयत को लेकर पहले से परेशान इस परिवार ने अभी पुलिस को चोरी का सटीक आंकलन नहीं बता पाया है। जेवर नकदी समेत एक से डेढ़ करोड़ की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है।

    गांधीपार्क क्षेत्र के इंदिरा मार्केट स्थित कोर्ट आफ वार्ड कंपाउंड निवासी शिवम मित्तल की तालानगरी में हार्डवेयर की फैक्ट्री है। बीते रविवार को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिवार उन्हें आगरा के कमला नगर स्थित आनंद मंगल हास्पिटल ले गया।

    गंभीर हालत होने के कारण दोनों बच्चों को रिश्तेदार के घर छोड़ उनकी मां व पत्नी भी उसी अस्पताल में थे। मंगलवार की देर रात बाउंड्री फांद कर उनके घर मेें चोर घुसे। पहले बाहर के कमरे का ताला तोड़ा। उसके बाद पहली मंजिल पर बने दो कमरों के ताले तोड़ दिए।

    उसके बाद अलमारी का लाकर तोड़ा, बेड व अन्य दराजों को भी खोल लिया। उसमें रखी नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। कमरे में ही एक बोरे में करीब दो हजार से अधिक की संख्या में व्यवहार से आए लिफाफे रखे थे। उनमें चिपके एक रुपये के सिक्कों को निकाल लिया।

    पड़ोसियों को जब खटपट की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने बुधवार की तड़के इसकी सूचना घर के मालिक को दी। इसके बाद जानकारी मिलने पर मैरिस रोड पर रह रहे शिवम मित्तल के जीजा शरन अग्रवाल व बहन सोनाली उनके मकार पर पहुंचीं। मगर, तब तक चोर माल साफ कर भाग चुके थे। उनकी पत्नी व आगरा के कोतवाली क्षेत्र के सेठ वाली गली निवासी मामा विजय प्रकाश अग्रवाल भी आ गए।

    मौके पर एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक, सीओ कमलेश कुमार व थाना पुलिस भी पहुंच गई। शिवम के मामा विजय प्रकाश अग्रवाल की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। हालांकि अभी उसमें पूरी चोरी का सटीक आंकलन नहीं दिया गया है।

    मामा के अनुसार करीब एक से डेढ़ करोड़ की चोरी का अनुमान है। सात टीमों ने खंगाले 25 कैमरे -चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने आसपास के कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। इसके लिए सात टीमें बनाई गई थीं। चोरी की घटना वाले मकान में कैमरा नहीं लगा था।

    आसपास के मकानों व दुकानों के करीब 25 कैमरों को चेक किया गया। सूत्रों की मानें तो पुलिस को चोरों की हरकत कैमरों में दिखी है। कुछ की पहचान भी की गई है। -घर में कोई था नहीं। चोरों ने इसका फायदा उठाया है।

    क्या क्या सामान चोरी हुआ, अभी इसकी जानकारी पूरी तरह से कारोबारी के परिवार की ओर से न हीं मिल पायी है। बड़ी चोरी है। आसपास के कैमरों के फुटेज चेक किए हैं। बड़ी लीड मिली है। जल्द ही इस चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा। कमलेश कुमार, सीओ द्वितीय