टप्पेबाजी करने वाले गिरोह की तलाश में जुटी अलीगढ़ पुलिस, नहीं मिला कोई सुराग
अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र में किसान के साथ हुई 50 हजार की ठगी की घटना के पुलिस टप्पेबाजी करने वाले गिरोह की तलाश में जुट गई है। शहर के रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर यात्रियों को गंतव्य तक छोड़ने की आड़ में टप्पेबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र में किसान के साथ हुई 50 हजार की ठगी की घटना के पुलिस टप्पेबाजी करने वाले गिरोह की तलाश में जुट गई है। इससे पहले भी शहर के रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर यात्रियों को गंतव्य तक छोड़ने की आड़ में टप्पेबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने कुछ दिनों पहले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। लेकिन, घटनाएं नहीं थमी। इनकी तलाश में पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
यह है मामला
शहर में अलग-अलग जगहों से लगातार टप्पेबाजी की घटनाअों के बाद एसपी सिटी ने तीन टीमें गठित की थीं। इसके तहत रेलवे स्टेशन व बस अड्डों के आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए। इसमें एक कार संदिग्ध नजर आई। पुलिस ने इसका पता लगाया और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया। बीते दिनों पुलिस ने मिर्जापुर सिया बाईपास निवासी अनिल उर्फ अमित, सुरेंद्र, अलका, करतारी को रेलवे स्टेशन अलीगढ़ के बाहर से गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन, इसके बावजूद घटनाएं नहीं रुकीं। तीन दिन पहले थाना गौंडा के गांव भोज नगरिया का किसान 50 हजार रुपये लेकर किसी काम के लिए आगरा जाने के लिए खेरेश्वर चोराहे पर खड़ा था। तभी अनजान व्यक्ति आया और उसने भी आगरा जाने की बात कही। कुछ देर में कार आई, जिसमें अनजान व्यक्ति किसान के साथ कार में बैठ गया। रास्ते में चालक ने कहा कि कार सरकारी है। हर सवारी की एंट्री होती है कि किसके पास क्या है? इतना सुनते ही अनजान ठग ने नोटों की गड्डी निकालकर दे दी। इस पर किसान ने भी 50 हजार की गड्डी निकालकर थमा दी। इसके बाद किसान को एक लिफाफा देकर कार से उतार दिया। लिफाफा खोला तो उसमें कागज भरे थे। एसपी सिटी ने बताया कि टप्पेबाजी करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।