लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक की पुलिस ने सुनी, दो पर केस
अलीगढ़ के योगेंद्र उर्फ बाबी ने लखनऊ में आत्महत्या का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की है। योगेंद्र की शिकायत पर छह लाख की धोखाधड़ी के आरोप में दानिश समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। योगेंद्र की बहन की शिकायत पर सपा के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह के भाई समीम अहमद और दो अन्य पर मारपीट का केस किया था।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ । लखनऊ में सपा कार्यालय के पास कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा सुपर कालोनी निवासी योगेंद्र उर्फ बाबी द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास के बाद पुलिस ने उसकी पीड़ा को अब सुना है। युवक और उसकी बहन की तहरीर पर दो मुकदमे पंजीकृत किए हैं।
किस-किस पर किया मुकदमा
योंगेंद्र की तहरीर पर छह लाख की ठगी के आरोप में दानिश सहित अन्य को नामजद किया गया है। दूसरा मुकदमा योगेंद्र की बहन ने सपा के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह के भाई फैक्ट्री मालिक समीम अहमद सहित तीन पर मारपीट व अन्य धाराओं में कराया है। एएसपी मयंक पाठक के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।