बर्थडे पर मुलाकात, वाट्सएप चैटिंग से मोहब्बत; दुष्कर्म और अब शादी से इनकार... युवती ने लगाए सनसनीखेज आरोप
अलीगढ़ में एक युवती ने महुआखेड़ा के युवक पर शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार युवक उसे होटलों में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद में उसने शादी करने से मना कर दिया। युवती ने लोधा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। एक युवती से थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन उत्पीड़न किया। अलग-अलग होटलों में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। आखिरी बार लोधा क्षेत्र के एक होटल में उससे जबरन संबंध बनाए। बाद में शादी करने से इनकार कर दिया है। क्वार्सी क्षेत्र की युवती ने अब लोधा थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
क्वार्सी क्षेत्र की युवती ने तालसपुर कलां के युवक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
स्नातक की पढ़ाई करने वाली युवती का कहना है कि उसका थाना महुआखेड़ा के तालसपुर कलां हरी सिह बघेल द्वार के यहां आना जाना रहता है। एक दिन मामी की बेटी के जन्मदिन पर उनके घर गई थी। तभी वहां पर पडोस में रहने वाला तालसपुर कलां का दिव्यांश मुदगल उर्फ आयुष भी आया हुआ था। वहीं दोनों की मुलाकात हुई। कुछ समय बाद इंटरनेट मीडिया पर मित्र बन गए। चैटिंग भी शुरू हो गई। मोबाइल नंबर भी शेयर कर लिया। बातचीत होनी लगी।
जून 2023 में दिव्यांश ने किया प्रपोज
जून 2023 में दिव्यांश मुदगल ने प्रपोज किया। कहा, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। शादी करना चाहता हूं। मैंने अपने परिवार में यह बात सभी को बता दी है। अगस्त 2023 में उसने मोबाइल फोन पर अपनी मां संध्या मुदगल से बात कराई। मां ने मुझे अपनी होने वाली बहू कहकर संबोधित किया। जल्द शादी कराने की बात कही। युवती का आरोप है कि 11 मार्च 2024 को मेरे जन्मदिन पर दिव्यांश ने उसे बाहर घुमाने का ऑफर दिया। इसके लिए वह राजी नहीं हुई।
शारीरिक संबंध बनाए
अप्रैल 2024 में दिव्यांश मुदगल व उसका दोस्त प्रभात अपनी गाड़ी से उसे दो बार कुसुम पैलेस नरौना 12 नंबर, अतरौली में घुमाने के बहाने से ले गए। दिव्यांश उर्फ आयुष ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा तो मैंने विरोध किया। दिव्यांश मुद्गल इसके बाद कहने लगा कि हम जब एक-दूसरे से शादी करेंगें तो तुम्हें मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने में क्या आपत्ति है। इसके बाद लगातार उन्हें चैटिंग व मुलाकात करता रहा। लगातार शादी के नाम पर मिलता रहता था। दोस्त प्रभात गाड़ी लेकर आता और हम लोग घूमने जाते रहते थे।
होटल में ले जाकर बनाए शारीरिक संबंध
नवंबर 2024 में दो बार साईं विहार, सारसौल व जुलाई 2024 में क्वार्सी चौराहे के पास होटल में ले गया। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। शादी नहीं की। इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर अश्लील बातें व फोटो भेजता रहा। तीन फरवरी 2025 को दिव्यांश उर्फ आयुष मुदगल बाइक से लोधा क्षेत्र में जादौन नगर, चिकावटी मोड़ स्थित होटल में ले गए। जहां उसने शारीरिक संबंध बनाए।
24 अप्रैल 2025 को उसी होटल में बाइक फिर ले गया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। यह भी कहा कि अब हम पति-पत्नी की तरह रहेंगे। यह बात में सार्वजनिक कर दूंगा। उसने अपने स्वजन को जानकारी दी।
दिव्यांश के पिता अनिल मुद्गल, मां संध्या मुदगल व ताऊ विजय मुदगल, भाई रुद्रांश, दोस्त प्रभात से बातचीत की तो वे आग बबूला हो गए। उसे गलत ठहराकर पिता, बहन, जीजा को गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। शादी करने से इन्कार कर दिया।
इनका कहना है
युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। उसकी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। संजीव तोमर, सीओ गभाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।