Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AMU छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, शिकायत पर ICC जांच में जुटी

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 07:50 AM (IST)

    अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक हिंदू छात्रा ने शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्रा ने विभागाध्यक्ष से शिकायत की है जिसके बाद आंतरिक परिवार समिति (आईसीसी) मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि अभ्यास के दौरान प्रोफेसर ने उसे झुकने के लिए मजबूर किया जिससे उसे चोट आई। छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है और आंतरिक परिवार समिति के सामने पेश हुई।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के शारीरिक शिक्षा विभाग में पढ़ रही एक हिंदू छात्रा ने विभाग के प्रोफेसर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उसने विभागाध्यक्ष से की है। आंतरिक परिवार समिति(आइसीसी) इस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला दो-तीन दिन पुराना है। विभाग में अभ्यास के दौरान छात्रा झुक कर अंगूठा नहीं पकड़ पा रही थी। आरोप है कि तभी प्रोफेसर ने उसका सिर दबाकर कर झुकने के लिए कहा।

    इससे छात्रा चोटिल हो गई। छात्रा ने इसकी लिखित में शिकायत की है। गुरुवार को छात्रा बयान के लिए आंतरिक परिवार समिति के सामने भी पेश की भी बात कही जा रही है। छात्रा के कुलपति से भी मुलाकात करने की बात कही जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Ghazipur Road Accident: फोरलेन पर सड़क हादसे में डीसीएम चालक की मौत, वाराणसी से फल लेकर जा रहा था मऊ

    कहा ये भी जा रहा है कि छात्रा ने इस मामले में कुछ और आगे कार्रवाई न करने का फैसला लिया है। प्राक्टर प्रो. एम वसीम अली ने बताया कि उन्हें इस बारे में अधिकारी जानकारी नहीं है।