Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Aligarh: एएमयू में प्रोवोस्ट को हटाने को लेकर छात्रों ने सेंटेनरी गेट बंद कर किया प्रदर्शन

    By Aqib KhanEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jun 2022 04:42 AM (IST)

    अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों ने गुरुवार रात सेनेटेनरी गेट बंद कर सर जियाउद्दीन हाल के प्रोवोस्ट को हटाने को लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि प्रोवोस्ट उनकी बात ही नहीं सुनते यदि अपने हक की बात करें तो नोटिस थमा दिया जाता है।

    Hero Image
    एएमयू में छात्रों ने सेंटेनरी गेट बंद कर किया प्रदर्शन

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता: एएमयू के सर जियाउद्दीन हाल के प्रोवोस्ट को हटाने की मांग को लेकर छात्रों ने गुरुवार रात यूनिवर्सिटी के सेनेटेनरी गेट को बंद कर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि प्रोवोस्ट उनकी बात ही नहीं सुनते। छात्र अपने हक की बात करें तो नोटिस थमा दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर जियाउद्दीन हाल की व्यवस्थाओं को लेकर छात्र कई दिन से नाराज हैं। सोमवार को प्रोवोस्ट कार्यालय बंद कर प्रदर्शन भी किया था। छात्रों का आरोप है कि रीडिंग और कामन रूम अभी तक नहीं खुले हैं। ठंडा पानी तक पीने को नहीं है। शौचालय की सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। डाइनिंग के छात्रों से अधिक रुपए लिए जा रहे हैं। इन शिकायतों को लेकर छात्रों ने बुधवार को भी हाल में हंगामा किया था। प्राक्टोरियल टीम ने उन्हें समझाया था।

    गुरुवार शाम छात्रों की हाल में बैठक हुई। छात्रों ने प्रोवोस्ट को बुलाने की मांग रखी थी, लेकन फोन करने के बाद भी वह नहीं आए। जिसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू किया।

    प्राक्टर प्रो. एम वसीम अली ने बताया कि प्रोवोस्ट छात्रों के बीच हाल में गए थे। उन्होंने छात्रों की समस्या का समाधान का भरोसा दिया है। इसके बाद छात्र गेट से हट गए।

    व्यवस्थाओं को लेकर नाराज़गी

    सर जियाउद्दीन हाल की व्यवस्थाओं को लेकर छात्र कई दिन से नाराज हैं। सोमवार को प्रोवोस्ट कार्यालय बंद कर प्रदर्शन भी किया था। छात्रों का आरोप है कि रीडिंग और कामन रूम अभी तक नहीं खुले हैं। ठंडा पानी तक पीने को नहीं है। शौचालय की सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। डाइनिंग के छात्रों से अधिक रुपए लिए जा रहे हैं। इन शिकायतों को लेकर छात्रों ने बुधवार को भी हाल में हंगामा किया था। प्राक्टोरियल टीम ने उन्हें समझाया था।

    समाधान का दिया भरोसा

    गुरुवार शाम छात्रों की हाल में बैठक हुई। छात्रों ने प्रोवोस्ट को बुलाने की मांग रखी थी, लेकन फोन करने के बाद भी वहीं आए। प्राक्टर प्रो. एम वसीम अली ने बताया कि प्रोवोस्ट छात्रों के बीच हाल में गए थे। उन्होंने छात्रों की समस्या का समाधान का भरोसा दिया है। इसके बाद छात्र गेट से हट गए।