Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईंटों से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंदा, एक की मौत; दूसरे की हलत गंभीर

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 11:01 PM (IST)

    बरला में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक देवेश और उसका भाई अमित मजदूरी करके लौट रहे थे। देवेश की नवंबर में शादी होने वाली थी जिससे परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    बाइक सवार दो भाइयों को रौंदा, एक की मृत्यु। जागरण

    संवाद सूत्र, बरला । अलीगढ़ के गांधी पार्क इलाके में मजदूरी करने के बाद बाइक से वापस गांव दतावली आ रहे दो भाई ईंट लादकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रोला की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक भाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल को जेएन मेडिकल कालेज अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, चालक गांव के समीप ट्रैक्टर ट्रोला को खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

    बरला के गांव दतावली निवासी भागीरथ लोधी मझले किसान हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। उनका 30 वर्षीय बड़ा बेटा अमित और 25 वर्षीय छोटा बेटा देवेश रोजाना बाइक से अलीगढ़ के कंपनी बाग और गांधी पार्क इलाके में मजदूरी करने जाते थे। बुधवार को मजदूरी करने के बाद अमित की शाम तबियत खराब हो गई। दवा लेने के बाद आराम करने के बाद रात एक बजे के करीब दोनों भाई बाइक से अपने गांव दतावली के लिए निकल पड़े। छोटा भाई देवेश बाइक चला रहा था।

    जैसे ही वे छर्रा नानऊ मार्ग पर बरला के नवनिर्माण सीओ आफिस के समीप पहुंचे, वे ईंटों से लदे ट्रैक्टर ट्रोला की चपेट में आ गए। दोनों भाई हेलमेट पहने हुए थे, लेकिन ट्रोला उन्हें काफी दूर तक घसीटता ले गया। देवेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। निराश्रित पशुओं से फसल की रखवाली कर रहे किसान चीख सुनकर पहुंचे और उन्होंने फोन से घटना की जानकारी पुलिस को दी।

    इंस्पेक्टर अरुण पंवार मय दलबदल के घटना स्थल पर पहुंचे और घायल को जेएन मेडिकल कालेज भेजा। मृतक देवेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रोला को हिरासत में लिया गया है और चालक के बारे में जानकारी की जा रही है। तहरीर के आधार पर हादसे का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

    दो माह बाद थी देवेश की शादी

    भागीरथ के बड़े बेटे अमित शादीशुदा हैं। मृतक देवेश का रिश्ता तय हो गया था और नवंबर में उसकी शादी थी। दोनों भाई शादी की तैयारी भी कर रहे थे। मौत की खबर सुनकर वधू पक्ष के स्वजन भी गांव पहुंचे। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।