Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Boycott Turkey: अलीगढ़ में तुर्किए के सेब समेत हर व्यापार के बहिष्कार का एलान, दुकानदारों ने पलटीं सेब की पेटियां

    Updated: Fri, 16 May 2025 02:07 PM (IST)

    अलीगढ़ के व्यापारियों और उद्यमियों ने तुर्किए से सभी व्यापारिक संबंध तोड़ने का एलान किया है जिसमें तुर्किए के सेब का बहिष्कार भी शामिल है। फल मंडी के विक्रेताओं ने सेब की पेटियां पलटकर विरोध जताया। उद्यमियों ने पाकिस्तान समर्थक देश से आयात-निर्यात खत्म करने की बात कही है। ब्रज औद्योगिक व्यापार-मंडल ने भी तुर्किए के साथ व्यापार को देशद्रोह बताया और प्रदेश भर में बहिष्कार का आह्वान किया है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। PTI

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ के व्यापारियों व उद्यमियों समेत मंडी कारोबारियों ने भी तुर्किए से व्यापारिक संबंधों का बहिष्कार किया है।

    अलीगढ़ में तुर्किए से खासतौर पर सेब ही अधिक मात्रा में आता है। इसका बहिष्कार फल मंडी के विक्रेताओं ने कर दिया है। गुरुवार को कुछ विक्रेताओं ने सेबों की पेटियां तक पलटा कर विरोध जताया।

    वहीं तुर्किए को भवनों में लगने वाले मार्बल पत्थर व कालीन आदि भी भेजी जाती है। मगर उद्यमियों ने भी एक सुर से पाकिस्तान समर्थक देश से आयात-निर्यात खत्म करने का एलान किया है।

    ब्रज औद्योगिक व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल सिक्स संस ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद की मुहिम में तुर्किए ने भारत विरोधी गतिविधि की हैं।

    देश पर हमले के लिए ड्रोन व हथियान दिए। ऐसे भारत विरोधी राष्ट्र के साथ व्यापारिक संबंधी रखना देश के साथ गद्दारी के समान होगा।

    बताया कि संगठन के पदाधिकारियों ने सिर्फ जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में व्यापारियों से तुर्किए से व्यापार का बहिष्कार करने की बात कही है।

    बताया कि सभी व्यापारियों ने इस पर समर्थन देते हुए एक मत प्रस्तुत किया है। इसी तरह ताला-हार्डवेयर, आर्टवेयर, कपड़ा आदि उद्योगों से जुड़े उद्यमियों ने भी तुर्किए भविष्य में किसी भी प्रकार की आयात या निर्यात की संभावनाओं को नकार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें