नाबालिग बेटी की शादी कराकर रुपये ऐंठने वाला भगौड़ा फौजी पत्नी संग गिरफ्तार, मर्चेंट नेवी के जवान को भी जाल में फंसाया
अलीगढ़ में बीएसएफ के भगोड़े जवान बिजेंद्र और उसकी पत्नी को नाबालिग बेटी की शादी कराकर पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। बिजेंद्र ने बेटी की कई शादियाँ कराईं और वर पक्ष से वसूली की। उसने बेटी के गर्भवती होने पर गर्भपात कराया और झूठे मुकदमे दर्ज कराए। पुलिस जाँच में मामला झूठा पाया गया।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। नाबालिग पुत्री की शादी कराकर दूल्हा पक्ष को मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रुपये ऐंठने के मामले में पुलिस ने बीएसएफ के भगौड़े जवान बिजेंद्र और उसकी पत्नी बाला देवी को गिरफ्तार किया है।
आरोपित ने रुपयों के लालच में नाबालिग बेटी की भरतपुर सहित कई शहरों में शादियां की थीं। बेटी को नाबालिग बताकर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर वर पक्ष से वसूली करता था। बेटी के गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी कराया। वर पक्ष के खिलाफ दुष्कर्म आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने विवेचना की तो सच्चाई सामने आई। मुकदमा झूठा पाए जाने पर दोनों को जेल भेज दिया।
महिला थाने की प्रभारी रेखा गोस्वामी ने बताया कि गोंडा के गांव रुदायन तारापुर (हाल निवासी पेशकार वाली गली निकट एसआर पेट्रोल पंप थाना रोरावर) निवासी बिजेंद्र सिंह बीएसएफ में चार साल सिपाही के रूप में कार्यरत रहा था। वर्ष 2004 में भाग आया। भगौड़ा बिजेंद्र सिंह के खिलाफ जयपुर के गोविंदगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। वह जेल भी गया। जून माह में बिजेंद्र सिंह ने डीआइजी को प्रार्थना पत्र देकर नाबालिग बेटी संग दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए वर पक्ष के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
महिला थाना प्रभारी ने बताया कि इसकी विवेचना की तो पाया कि बिजेंद्र सिंह ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपित ने नाबालिग बेटी की सबसे पहले शादी वर्ष 2023 में डींग, भरतपुर निवासी भूपेंद्र के साथ की। आरोपित ने वर पक्ष से बेटी को नाबालिग बताते हुए मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपये ऐंठ लिए।
जयपुर में बनी लुटेरी दुल्हन
महिला थाने की प्रभारी के अनुसार 2024 में बिजेंद्र ने जयपुर के गोविंदगढ़ में युवराज नाम के युवक से बेटी की शादी की। शादी के सात दिन बाद बिजेंद्र ने कहा कि यूपी में एक रवायत है कि बेटी पक्ष के लोग उसकी ससुराल में सफाई करते हैं। इस बहाने से आरोपित पत्नी के साथ वहां गया। युवराज की मां बीमार रहती थी। घर के अन्य स्वजन नई दुल्हन की देखरेख में लगे रहे।
मौका मिलते ही बिजेंद्र उनके घर से 50 हजार रुपये और जेवर निकाल लाया। दूसरे दिन उसकी बेटी भी युवराज को लेकर जयपुर में किराये के मकान में रह रहे बिजेंद्र के पास आ गई। युवराज लेने गया तो मकान पर ताला लगा मिला। जयपुर में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। वहां बिजेंद्र की लड़की लुटेरी दुल्हन के रूप में जानी जाने लगी। जयपुर के ही एक राजेश जाट नाम के युवक से सगाई की। उससे भी रुपये ऐंठे।
मर्चेंट नेवी में तैनात जवान से शर्तों के साथ की शादी
पुलिस के अनुसार, बिजेंद्र ने खैर क्षेत्र के बिलखौरा गांव के मर्चेंट नेवी में तैनात उदयवीर सिंह के साथ शर्तों पर रिश्ता कर दिया। शर्त रखी कि वह बेटी के मुकदमे में पैरवी करने में सहयोग देगा। बेटे की पढ़ाई में सहयोग देगा। उदयवीर अपनी भांजी के पास मथुरा के पानीगांव में रहने लगा। बिजेंद्र उससे भी किसी न किसी बहाने से नकदी व ऑनलाइन लाखों रुपये ऐंठ लिए। उदयवीर से नाबालिग बेटी गर्भवती हो गई। आरोपित 57 दिन रहने के बाद वह बेटी को घर ले आया। गर्भपात कराकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए डीआईजी से शिकायत कर दी। इसके बाद महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
इस मामले में पति बिजेंद्र सिंह का साथ पत्नी बाला देवी देती थी। थाना प्रभारी ने बताया कि उदयवीर पैसे से बर्बाद हो गया। इस कारण ही वह अपनी भांजी के यहां रहता है। भांजी पुलिस में है। उससे आरोपित ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन लिया। जो सबूत के रूप में काम आ रहे हैं। यही हाल जयपुर के युवराज का है। उसकी तो चिंता में मां मर गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।