अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से गायब हुआ बच्चा मिल गया, बरेली पैसेंजर में चढ़कर संभल पहुंच गया था आरोपी
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से अगवा हुए डेढ़ साल के बच्चे को जीआरपी ने संभल से बरामद कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। बुलंदशहर की महिला का बच्चा स्टेशन से गायब हो गया था। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी हरदुआगंज स्टेशन की ओर जाते हुए दिखा। जीआरपी ने आरोपी मनीष को संभल के कैथल चौराहे से पकड़ा।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। रेलवे स्टेशन से अपह़त हुए डेढ़ साल के बच्चे को जीआरपी ने गुरुवार की सुबह पांच बजे संभल से बरामद कर लिया है। इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
यह जानकारी गुरवार को जीआरपी के सीओ उदय प्रताप सिंह ने स्टेशन पर थाने में दी है।
उन्होंने बताया कि 21 अगस्त की रात बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र के इछावरी निवासी महिला बेटे को लेकर स्टेशन पर सो रही थी। तभी बच्चे को एक युवक उठा ले गया था। सीसीटीवी में वह हरदुआगंज स्टेशन की ओर पैदल जाते हुए दिखा थाा। इसके आधार पर जीआरपी ने उसकी तलाश शुरु की।
हरदुआगंज स्टेशन से आरोपित बरेली पैसेंजर से गया। आरोपित युवक को जीआरपी ने संभल के कैथल चौराहे से गिरफ्तार किया है। जीआरपी के इंस्पेक्टर संदीप तोमर ने बताया आरोपित बदायूं के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव धीमरपुरा का मनीष है। इस दौरान आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त गुलजार सिंह आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।