Aligarh News: कस्टमर केयर अधिकारी बनकर दो लाख रुपये की ठगी, साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज
अलीगढ़ में एक व्यक्ति कस्टमर केयर के नाम पर साइबर ठगी का शिकार हुआ। नेटबैंकिंग समस्या के समाधान के लिए गूगल से नंबर खोजा जहाँ ठग ने बैंक डिटेल लेकर खाते से दो लाख रुपये निकाल लिए। साइबर थाने में मामला दर्ज पुलिस जांच कर रही है। ठगों ने वाट्सएप पर फॉर्म भरवाकर और मोबाइल हैक करके इस अपराध को अंजाम दिया।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। कस्टमर केयर अधिकारी बनकर एक युवक से साइबर ठग ने दो लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में साइबर क्राइम थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
तालानगरी निवासी सुशील कुमार नवलानी के अनुसार 14 सितंबर को नेटबैंकिंग नहीं चल रहा था। इसके लिए गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। वहां से नंबर मिला। काल करने पर उसने बताया कि बैंक मैनेजर की काल आपके पास आएगी। कुछ देर बाद काल आई और वाट्सएप पर कस्टमर सपोर्ट का फार्म भरने के लिए कहा। फार्म में उन्होंने बैंक से जुड़ी सभी डिटेल डाल दी।
कुछ देर बाद ही खाते से दो बार में एक-एक लाख रुपये निकला लिए गए। बैंक का कोई मैसेज भी नहीं आया। मोबाइल फोन भी हैक कर लिया गया था। 12 सितंबर को मैसेज आए, तब जाकर पता चला कि ठगी हुई है। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के अनुसार जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।