पैगम्बर पर विवादित टिप्पणी के खिलाफ एएमयू में प्रदर्शन, छात्रों ने निकाला मार्च
बीेते दिनों पैगम्बर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी देने पर मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है। बुधवार को एएमयू के छात्रों ने बीजेपी ने निकाली गयीं नुपुुर शर्मा के खिलाफ मार्च निकाला और गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। पैगम्बर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी करने पर बीजेपी से निकाली गई नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एएमयू में छात्रों ने निकाला मार्च। छात्र जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देना चाहते थे। एएमयू प्रशासन ने उन्हें कैंपस से बाहर नहीं निकलने दिया। कैंपस के बाहर पुलिस भी तैनात रही। छात्रों ने राष्ट्रपति के नाम एसीएम को ज्ञापन भी दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।