Power Cut : अलीगढ़ में बिजली संकट, लोकल फाल्ट तो कहीं बाक्स फुंकने से बढ़ी परेशानी
Power Cut बारिश होने के बाद भी बिजली कटौती कम होने का नाम नहीं ले रही है। नगर के पाश इलाकों में भी बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया है। आलम ये ...और पढ़ें

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Power Cut : बिजली का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। जिलेभर में लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। दावे भले 24 घंटे बिजली के किए जा रहे हैं, लेकिन सप्लाई पूरे दिन नहीं मिल पा रही। गांव से शहर तक हालत खराब है। कहीं 12 तो कहीं 15 घंटे बिजली सप्लाई मिल रही है। भीषण गर्मी और उसम के इस मौसम में बिजली न मिल पाने से लोग परेशान हैं। रविवार को भी शहर के एक बड़े इलाके में लगातार तीन घंटे बिजली कटौती रही। अन्य इलाकों में lightning bolt का खेल बना रहा। इसका कारण फाल्ट होना बताया जा रहा है।
सुबह से ही बड़े इलाकों में बिजली गुल : सुबह सात बजे से ही शहर के बड़े इलाके में बिजली गायब थी। रामघाट रोड व बौनेर बाईपास स्थित 132 केवी पंचम बिजलीघर से शहर के 33 केवी क्षमता के तीन बिजलीघर जमालपुर, लाल डिग्गी व स्वर्णजयंती नगर को सप्लाई होती है। इसमें स्वर्ण जयंती नगर, दोदपुर, मेडिकल रोड, किशनपुर, रामघाट रोड का कुछ हिस्सा, अनूपशहर रोड, जमालपुर क्षेत्र, शमशाद मार्केट आदि क्षेत्र शामिल हैं। बिजली सप्लाई सुबह करीब दस बजे सुचारू हो सकी।
33 केवी जमालपुर बिजलीघर की लाइन का केबल बाक्स फुंक गया था। इसी लाइन के पोल के पास से ही स्वर्णजयंती नगर व लाल डिग्गी बिजलीघर की लाइन गुजर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जमालपुर बिजलीघर की लाइन के केबल बाक्स को सही करने के लिए लाल डिग्गी व स्वर्णजयंती नगर बिजलीघर का भी शटडाउन लेना पड़ा। इस कारण पाश कालोनी स्वर्णजयंती नगर के अलावा सिविल लाइन और जमालपुर में तीन घंटे तक बिजली बाधित रही।
रामघाट रोड पर पेड़ की छंटाई से बिजली रही गुल : क्वार्सी चुंगी के पास high tension line के पास से गुजर रहे पीपल के पेड़ की रविवार को सुबह छंटाई गई। इस वजह से two hour shutdown लिया गया। इस वजह से रामबाग कालोनी व विक्रम कालोनी में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।
पानी के लिए रहे परेशान : स्वर्ण जयंती नगर, लाल डिग्गी और जमालपुर बिजली घर में खराबी आने के चलते लोगों को पानी का संकट भी झेलना पड़ा। सुबह सात बजे से ही बिजली नहीं थी। ऐसेे में सबमर्सिबल नहीं चल सके। लोग अन्य इलाकों से पानी लाते नजर आए।
दावे और हकीकत : सरकार की ओर से शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली सप्लाई के आदेश हैं। लेकिन, ऐसा हो नहीं रहा। शहरी क्षेत्र में 18 से 20 और ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 12 घंटे ही बिजली सप्लाई मिल पा रही है।
इनका कहना है
शहर में कई स्थानों पर बिजली की दिक्कत रही। सुबह जमालपुर 33 केवी बिजलीघर की लाइन का बाक्स फुंकने से आपूर्ति प्रभावित रही। इसे ठीक कर दिया गया था।
- राहुल बाबू, अधिशासी अभियंता
----------
जरूरत के हिसाब से बिजली सप्लाई मिल रही है, लेकिन लोकल फाल्ट के चलते दिक्कतें आ रही हैं। कोशिश है कि निर्धारित समय तक बिजली सप्लाई दी जाए।
- वेद प्रकाश, चीफ इंजीनियर
पब्लिक बोल
स्वर्णजयंती नगर में आए दिन फाल्ट के कारण बिजली प्रभावित होती है। रविवार को सुबह के समय तीन घंटे बिजली चली गई थी। इस कारण पानी की भी परेशानी रही।
- शिवम माहेश्वरी, स्वर्णजयंती नगर
आए दिन बिजली की कटौती होती है। इससे पूरी सप्लाई नहीं मिल पाती है। आज भी सुबह को बिजली न होने के कारण पानी की दिक्कतें रहीं।
- नाजिम इलाही, धौरामाफी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।