Power Cut in Aligarh: अलीगढ़ में भीषण गर्मी के बीच बिजली भी नहीं दे रही साथ; जनता परेशान; कैसे होगा समाधान?
Power Cut in Aligarh इस भीषण गर्मी में बार-बार हो रही अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान है। बिजली गुल होने से पानी की समस्या से लेकर गर्मी के प्रकोप क ...और पढ़ें

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश की जनता पर इन दिनों दोहरी परेशानी आ गई है। एक ओर जहां भीषण गर्मी पसीने छुड़ा रही है, तो वहीं दूसरी ओर बिजली कटौती से घरों में अंधेरा भी छाया हुआ है। भीषण गर्मी में बिजली भी आंख दिखा रही हैं। उपकरणों की खराबी व लाइनों में फाल्ट से उपभोक्ताओं को बिजली संकट झेलना पड़ रहा है।
इस भीषण गर्मी में बार-बार हो रही अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान है। बिजली गुल होने से पानी की समस्या से लेकर गर्मी के प्रकोप को लोगों को झेलना पड़ रहा है।
इन इलाकों में गुल हुई बिजली
- स्वर्ण जयंती नगर व गांधी पार्क सब स्टेशन पर खराबी से बिजली का संकट झेलना पड़ा।
- विक्रम कॉलोनी और लालडिग्गी बिजलीघर पर ब्रेकडाउन से बिजली आपूर्ति बाधित रही।
- साकेत विहार कालोनी गली में तार टूटने से बिजली गायब रही।
- सब स्टेशन मथुरा रोड से संबंधित भुजपुरा बाईपास पर बंच नीचे गिरने से बिजली का संकट रहा।
- किला रोड और मौलाना आजाद नगर में नफीस लाज के पास एलटी केबल जलने से सप्लाई बाधित रही।
- दीनदयाल और मेडिकल फीडर के ब्रेकडाउन से आपूर्ति बाधित रही।
- सासनी गेट क्षेत्र की न्यू गोपालपुरी, ईशानगर आदि क्षेत्रों के कई घरों में बुधवार रात एक बजे के करीब बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।
- पला रोड स्थित केंद्र पर रात में शिकायत करने गए, लेकिन कोई नहीं मिला। रात से लेकर सुबह तक घरों में लगे इनवर्टर फेल हो गए। सुबह अवर अभियंता व एसडीओ से मोबाइल फोन पर बात की। इसके बाद करीब सवा नौ बजे बिजली आपूर्ति सुचारू हुई।
आज रात से दो दिन तक ऑनलाइन बिल जमा नहीं होंगे
ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली के तकनीकी उच्चीकरण के लिए ग्रामीण बिलिंग सिस्टम शुक्रवार रात 10 से 12 जून को सुबह आठ बजे तक बाधित रहेगा। शहरी क्षेत्र में भी इसी अवधि में ऑनलाइन बिल जमा नहीं हो सकेंगे। बिल बनाने, संशोधित करने, नाम परिवर्तन संबंधी सूचना व संयोजन की भार वृद्धि करने संबंधी कार्य भी नहीं हो सकेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।