Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी फर्म से 12 करोड़ की जीएसटी चोरी का पर्दाफाश, भागलपुर के कारोबारी ने क‍िय फर्जीवाड़ा

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 01:19 PM (IST)

    अलीगढ़ में जीएसटी विभाग ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। भागलपुर के एक व्यापारी ने बन्नादेवी क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों से फर्म खोलकर करोड़ों का कारोबार किया और 12 करोड़ की जीएसटी चोरी की। जांच में पता चला कि मौके पर कोई फर्म नहीं है और फर्जी बिलों का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    फर्जी फर्म से 12 करोड़ की जीएसटी चोरी का पर्दाफाश।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है। विभाग की जांच में पता चला है कि भागलपुर के एक कारोबारी ने फर्जी दस्तावेजों से शहर के बन्नादेवी क्षेत्र में फर्म खोलकर करोड़ों का कारोबार कर लिया। बिना फर्म के ही 12 करोड़ रुपये की जीएसटी की चोरी कर ली। कागजों में ही खरीद-फरोख्त चलती रही। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ बन्नादेवी थाने में तहरीर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएसटी एसआइबी के डिप्टी कमिश्नर अखिलेश सिंह ने बताया कि भागलपुर निवासी अभिषेक कुमार ने बन्नादेवी क्षेत्र के मोतीबिहार में एके इंटरप्राइजेज के नाम से फर्जी फर्म तैयार की। इसमें एफएमसीजी के उत्पादों की खरीद बिक्री दिखाई गई। हर दिन बिलों का ट्रांजेक्शन किया गया। फर्म ने आईटीसी का भी लाभ लिया।

    संदेह होने पर फर्म की जांच की गई तो काफी चौंकाने वाली स्थिति सामने आई। पता चला कि मौके पर कोई फर्म संचालित नहीं है। विभाग की जांच में सामने आया है कि फर्म ने खैर, गंगीरी, छर्रा व अतरौली की व्यापारिक फर्मों के भी फर्जी बिल लगाए थे। इन स्थानों से खरीद फरोख्त भी की गई।