रिवर्ट मुस्लिम ग्रुप में जोड़ा, कलमा पढ़वाया; परिवार के सपोर्ट से मतांतरण से बच गई एएमयू की पूर्व छात्रा
आगरा में मतांतरण मामले की जांच में अलीगढ़ के बन्ना देवी क्षेत्र की एक युवती का नाम सामने आया। एएमयू के एक पूर्व छात्र ने उसे कलमा पढ़वाया था। युवती नीट की तैयारी कर रही थी जब उसे मतांतरण के लिए प्रेरित किया गया लेकिन वह परिवार के समर्थन से बच गई। पुलिस अब अलीगढ़ में पहले हुई धर्मांतरण की घटनाओं की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। आगरा में जांच के दौरान मतांतरण की खुल रही परतों के बीच बन्नादेवी क्षेत्र की एक युवती का नाम भी सामने आया है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र को उसके ट्यूटर ने ने कलमा पढ़वाया था। गनीमत ये रही कि युवती की मतांतरण से बच गई। उसके स्वजन भी इस सच्चाई से अवगत नहीं थे। आगरा में चल रही जांच के दौरान उसका नाम आने पर सभी अवाक रह गए।
बन्ना देवी क्षेत्र की युवती के संपर्क में आया था एक छात्र
एएमयू से एमएससी कर चुकी युवती एक कोचिंग में पढ़ाती है। युवती वर्ष 2013 में नीट की तैयारी कर रही थी। उसने आगरा की जांच टीम को बताया कि नीट की तैयारी के दौरान उसे पढ़ाने वाले छात्र ने कलमा पढ़वा दिया। उसे रिवर्ट मुस्लिम ग्रुप से भी जोड़ा था। उसे मतांतरण की ओर अग्रसर किया जा रहा था। मगर, वह इस जाल में नहीं फंसी।
परिवार के समर्थन के चलते मतांतरण गिरोह के जाल में फंसने से बच गई
काउंसलिंग के दौरान युवती ने यह भी बताया कि परिवार के समर्थन के चलते मतांतरण गिरोह के जाल में फंसने से बच गई। आगरा में हुई जांच के बाद जांच एजेंसी भी सक्रिय हो गई हैं। अलीगढ़ में पूर्व में हुई धर्मांतरण से जुड़ी घटनाओं के भी तार जोड़ने जाने लगे हैं।
अलीगढ़ से कई महिलाएं अभी भी लापता हैं
अलीगढ़ से कई महिलाएं अभी भी लापता हैं। इनमें एक महिला मुस्लिम युवक के साथ फरार हुई थी। ये पुलिस रिकार्ड में भी है। हालांकि अन्य महिलाओं के गायब होने की जानकारी से पुलिस इन्कार कर रही है।
अब्दुल्ला का हुआ था मतांतरण
मतांतरण से जुड़े कलीमुद्दीन और उमर गौतम का भी अलीगढ़ से नाता रहा है। कलीमुद्दीन के अलीगढ़ आने की जानकारी भी खुफिया तंत्र को है। दो साल पहले गाजियाबाद में भी मतांतरण का रैकेट पकड़ा गया था। पुलिस को पता चला था कि मुख्य आरोपित अब्दुल्ला मतांतरण कर सौरभ से अब्दुल्ला बना था। एएमयू से उसने बीडीएस की पढ़ाई की। पढ़ाई के दौरान ही वह धर्मांतरण की प्रक्रिया से गुजरा।
बन्नादेवी क्षेत्र की एक युवती को कलमा पढ़वाने की जानकारी मिली है। आगरा टीम इसकी जांच कर रही है। हम अपने स्तर से भी इस पर नजर रखे हुए हैं। - मृगांक शेखर पाठक, एसपी सिटी
ये भी पढ़ेंः Illegal Conversion Racket: महिला डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, धोखे से मतांतरण कर किया निकाह; फिर दुष्कर्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।