Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra 2025: 156 CCTV और 20 सेक्टर में बंटा कांवड़ यात्रा मार्ग, मीट व शराब की दुकानें रहेंगी बंद

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 03:41 PM (IST)

    सावन में कांवड़ यात्रा को लेकर अलीगढ़ में पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जिले को 20 सेक्टरों में बांटा गया है और 156 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान मीट और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। मुख्य सचिव ने बेहतर समन्वय से यात्रा संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। श्रद्धालुओं से पहचान पत्र साथ रखने की अपील की गई है।

    Hero Image
    कांवड़ यात्रा के मौके पर अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। सावन महीने में निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिले को इस बार कुल 20 सेक्टरों में बांटा गया है। शांति-व्यवस्था के 22 क्यूूआरटी टीम बनाई गई हैं। 156 सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूट व्यवस्था के लिए शहर को दो जोन में बांटा गया है। सभी सेक्टरों में दो शिफ्ट में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। कावंड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर पड़ने वाली 30 से अधिक मीट की दुकानें बंद रहेंगी। 55 शराब की दुकानों पर भी इस दौरान पर्दे से ढका जाएगा।

    सावन की कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए मंगलवार को मेरठ कमिश्नरी सभागार में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण की मौजूदगी में अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इसमें अलीगढ़ मंडल के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से शामिल हुए।

    कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के किए मजबूत इंतजाम

    मुख्य सचिव ने बैठक में निर्देश दिए कि इस बार भी कांवड़ यात्रा को पिछले वर्ष की तरह बेहतर समन्वय व प्रभावी व्यवस्थाओं से पूरा किया जाएगा। रेल यात्रा के दौरान छत पर बैठने से रोका जाए। प्लेटफार्म अचानक न बदले जाएं। सड़क, व पुलों की मरम्मतकर ली जाए। शिविरों में अस्थायी संयोजन के दौरान बिजली सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ढाबों व खाद्य प्रतिष्ठानों पर सफाई, गुणवत्ता व सैनिटाइजेशन के प्रति जागरूकता बढ़ाएं।

    मेरठ में मुख्य सचिव-डीजीपी की मौजूदगी में आयोजित बैठक में दी जानकारी

    पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने कहा कि कांवड़ यात्रा के लिए जिलास्तर पर सिपाहियों के लिए संवेदीकरण कार्यशालाएं आयोजित की जाएं। इंटरनेट मीडिया की पैनी निगरानी की जाए। चिकित्सा सेवाओं का स्टाक रहना चाहिए। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा रेंज अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि अलीगढ़ व कासगंज में कुल 7 घाटों से श्रद्धालु जल लेते हैं।

    मंडलायुक्त संगीता सिंह ने कहा कि अलीगढ़ में जलभराव एक प्रमुख चुनौती है। क्वार्सी ओवरब्रिज निर्माणाधीन होने के कारण वैकल्पिक मार्गों की तैयारी समय रहते होनी चाहिए। इस मौके पर डीएम संजीव रंजन, एसएसपी संजीव सुमन, उपाध्यक्ष कुलदीप मीणा, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम पंकज कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

    प्रमुख सचिव ने भेजा पत्र

    मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने कांवड़ मार्ग से संबंधित समस्याओं को लेकर डीएम को एक पत्र भेजा है। इसमें कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी बिजली की लाइन को पालीथिन से ढकवाने के निर्देश दिए हैं। आबकारी विभाग को जिले के पांच कांवड़ मार्ग पर आने वाली सभी 55 शराब की दुकानों को तिरपाल से ढकवाने के निर्देश दिए हैं।

    जिला आबकारी अधिकारी दिनेश गुप्ता ने इसका आदेश जारी कर दिया है। मांस की सभी दुकानें इस दौरान पूरी तरह से बंद रहेंगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से इसको लेकर पहले ही पत्र जारी कर दिया है।

    एडीएम सिटी व एडीएम प्रशासन नोडल अधिकारी नामित

    डीएम ने कांवड़ यात्रा के दाैरान मजिस्ट्रेट तैनात करने के साथ ही शहरी क्षेत्र के एडीएम सिटी व देहात में एडीएम प्रशासन पंकज कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया है। पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग का चिह्नाकन कर लिया गया है। भारी वाहनों का प्रवेश इस दौरान शहर में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

    डीएम ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि अपना पहचान पत्र साथ रखें। भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें। डीजे म्यूजिक सिस्टम को वाहन की बाडी के भीतर लगाएं व डाक कांवड़ यात्रा में पैदल यात्रियों का ध्यान रखें।

    यह हैं मुख्य कांवड़ मार्ग

    जिले में कुल 15 शिवालय में जलाभिषेक होता है। ऐसे में रामघाट रोड, अतरौली, साधु आश्रम, हरदुआगंज, तालानगरी, क्वार्सी चौराहा, गांधी आई तिराहा, सेंटर प्वाइंट, सुभाष चौक, तस्वीर महल, जेल पुल, तहसील तिराहा, सारसौल, नादा से खेरेश्वर प्रमुख मार्ग है। मथुरा एवं आगरा की ओर जाने वाले यात्री गांधी आई हास्पीटल से दुबे पड़ाव, अचलताल, मदार गेट व सासनी गेट होते अपने गंतव्य को जाएंगे।