Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: जमीन में निवेश के नाम पर रिटायर्ड इंस्पेक्टर 28.97 लाख की ठगी, दर्ज हुआ मुकदमा

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 06:19 AM (IST)

    अलीगढ़ में एक सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर को जमीन में निवेश करने के नाम पर 28.97 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। कासगंज में तैनाती के दौरान आशीष शर्मा नामक व्यक्ति ने इंस्पेक्टर को लालच दिया और अपने पिता व भाई के साथ मिलकर पैसे हड़प लिए। पीड़ित ने बन्नादेवी थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    जमीन में निवेश के नाम पर सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर से 28.97 लाख की ठगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। एक पुलिस इंस्पेक्टर को जमीन में निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच दिया गया था। इंस्पेक्टर ने सेवानिवृत्त होने के बाद आरोपितों को 28.97 लाख रुपये दे दिए। न तो उन्हें जमीन मिली, न रुपये। बन्नादेवी में पीड़ित ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बन्नादेवी क्षेत्र के दर्शन विहार निवासी राजीव कुमार शर्मा वर्ष 2021 से 2023 तक कासगंज में तैनात रहे। तभी उनकी मुलाकात कासगंज के सोरों क्षेत्र के तोलकपुर निवासी आशीष शर्मा से हुई। आशीष ने अपने परिवार से मिलाया।

    राजीव के अनुसार आशीष ने जमीन साझे में खरीदने का लालच दिया। कहा, जो पैसा आपको सेवानिवृत्ति पर मिलेगा, उसे मुझे व मेरे पिता कृष्ण अवतार व भाई ऋषि को दे देना। इससे जमीन खरीदेंगे और मुनाफे से बेचेंगे।

    राजीव ने 23 नवंबर 2023 को कृष्ण अवतार के खाते में 80 हजार रुपये, आठ दिसंबर 2023 को दो लाख, 15 जनवरी 2024 को चार लाख, चार मार्च 2024 को 10 लाख रुपये ट्रांसफर किए। 10 लाख रुपये आशीष को दिए। 18 अक्टूबर 2024 को ऋषि के खाते में 2.17 लाख रुपये भेजे।

    आरोप है कि रुपये देने के बाद जमीन के बारे में बात की। रुपये मांगे तो आरोपितों ने गालीगलौच की। जान से मारने की धमकी दी। बन्नादेवी इंस्पेक्टर एसपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।