Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Power cut in Aligarh : रोस्‍टर बना दिखावा, मनमानी बिजली कटौती से लोग परेशान, सिंचाई भी बाधित

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2022 05:40 PM (IST)

    Power cut in Aligarh गर्मी शुरू होते ही बिजली कटौती ने लोगों का जीना दुश्‍वार कर दिया था जो अब भी जारी है। गांवों में तो आठ से दस घंटे कटौती हो रही ...और पढ़ें

    Hero Image
    गांवों में बिजली की आठ से दस घंटे की कटौती खूब हो रही है।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Power cut in Aligarh : गांवों में बिजली की आठ से दस घंटे की कटौती खूब हो रही है। शहर से जुड़े क्षेत्रों में भी पूरी बिजली नहीं मिल पा रही है। रोस्टर के हिसाब से बिजली न मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है। इस बीच बरसात न होने से और बिजली पूरी न मिलने से फसलों की सिंचाई भी नहीं हो रही है। Dakshinchal Vidyut Vitran Nigam की ओर से गांवों में निर्बाध आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मरों और केबलों को दुरस्त करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ से दस घंटे हो रही कटौती : गांवों में 18 घंटे बिजली देने का रोस्टर है लेकिन आठ से दस घंटे तक कटौती हो रही है। बिजली सुबह और रात तक कई बार जाती है। जाने का कोई समय निश्चित नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि यह दिक्कत पिछले एक महीने से चल रही है। इस समय बरसात भी नहीं हो रही है। ऐसे में धान की फसल के लिए पानी की सख्त जरूरत है। रजबहा व नहर में भी पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है।

    बिजली न मिलने से पानी की समस्‍या बढ़ी : मडराक क्षेत्र के गांव मुकंदपुर, घासीपुर, मईनाथ, मडराक कस्बा, कोठिया शाहपुर, नगला पूरनमल, बढ़ौली फतेहखां, मनोहरपुर कायस्थ आदि गांवों में बुधवार सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक power supply ठप रही। इस दौरान लोगों को पानी भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर मडराक क्षेत्र में पिछले एक माह से बिजली की दिन-रात अंधाधुंध कटौती से लोग बेहाल हो चुके हैं।

    इनका कहना है

    इस समय धान की फसलों को भरपूर पानी नहीं मिलने के कारण फसल सूख रही हैं। दिन में महज बिजली तीन चार घंटे ही मिल रही है। उसमें भी कई बार आती जाती रहती है।

    - यशपाल सिंह, मडराक

    पिछले एक माह से घरेलू उपभोक्ताओं को दिन में महज में दो से तीन घंटे बिजली मिल रही है। रात को भी कई बार बिजली जा रही है।

    - हरी सिंह, मडराक

    पूरे दिन बिजली लगातार नहीं आती है। रात में भी कई बार चली जाती है। इस कारण इनवर्टर भी दम नहीं दे रहे। कभी-कभी मोबाइल चार्ज करने में भी दिक्कत आती है।

    - वीर सिंह, हरिदासपुर

    शहर से नजदीक होने का भी कोई फायदा नहीं मिल रहा है। दिन व रात में कई बार बिजली की कटौती हो रही है। बरसात न होने से गर्मी अधिक महसूस हो रही है।

    - रूपेंद्र कुमार, हरिदासपुर

    बिजली आपूर्ति सुधारें अफसर : दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ने बरसात न होने पर ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति सुधारने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मरों को खराब होने पर तुरंत बदला जाए और उन्हें दुरुस्त रखें। जहां केबल जर्जर हैं, उनके तार सही किए जाएं। इसके लिए वितरण कंपनियों को अलग से पांच करोड़ की राशि जारी की गई है।