Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में आरपीएफ के इंस्पेक्टर और सिपाही सस्‍पेंड

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 08:09 PM (IST)

    आरपीएफ के इंस्पेक्टर व सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें प्रयागराज मंडल के मुख्यालय से संबंद्ध कर दिया गया है। यह कार्रवाई प्रयागराज मुख्यालय के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित ने की है। इन पर सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। आरपीएफ के इंस्पेक्टर व सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें प्रयागराज मंडल के मुख्यालय से संबंद्ध कर दिया गया है। यह कार्रवाई प्रयागराज मुख्यालय के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित ने की है। इन पर सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चर्चा यह भी है कि ड्यूटी में पक्षपात करने एवं शोषण करने का आरोप पिछले दिनों एक महिला सिपाही ने रेलवे बोर्ड में शिकायती पत्र भेज कर किया था। इसके अलावा सीसीटीवी कंट्रोल रूप में तैनात एक सिपाही को निलंबित किया गया है। इसमें आगामी दिनों में एक दो सिपाहियों पर और कार्रवाई होेने की संभावना है।

    दिल्ली- हावड़ा रूट पर स्थित अलीगढ़ जंक्शन बेहद अहम है। दिल्ली व प्रयागराज मंडल मुख्यालय के अधिकारियों की पैनी निगाहें रहती हैं। बावजूद इसके आरपीएफ थाने में तैनात इंस्पेक्टर निरंतर लापरवाही बरत रहे हैं। 25 अक्टूबर की रात में पूजा स्पेशल एक्सप्रेस में मिली बम की अफवाह की घटना हुई थी। उसी रात में प्लेटफार्म संख्या तीन पर वैशाली एक्सप्रेस में सिरफिरे यात्री द्वारा घूंसा मारने के बाद वेंडर चलती ट्रेन में रेलवे लाइन के नीचे आ गया था।

    ट्रेन को चेन पुलिंग करके रोका गया था। वेंडर को आरपीएफ ने जेएन मेडिकल में भर्ती करा दिया था। इस मामले को गंभीरता से नहीं लेने पर अधिकारी नाराज थे। इसके अलावा आरपीएफ की एक महिला सिपाही ने रेलवे बोर्ड में शिकायत की थी। इसमें महिला ने इंस्पेक्टर पर गलत आचरण होने एवं गलत निगाह से देखने एवं ड्यूटी में पक्षपात करने का आरोप लगाया था। इस शिकायत को लेकर प्रयागराज मंडल स्तर से जांच विचाराधीन है।

    बोर्ड ने इस शिकायत को प्रयागराज मंडल को भेज दिया था। सरकारी कार्य में दिलचस्पी न लेने एवं लापरवाही बरतने के आरोप में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित ने इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। इंस्पेक्टर के निलंबित होने की पुष्टि सहायक सुरक्षा आयुक्त गुलजार सिंह ने कर दी है।

    इसके अलावा सहायक सुरक्षा आयुक्त गुलजार सिंह ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में ठीक से निगरानी नहीं करने के आरोप में सिपाही सुनील कुमार को निलंबित कर दिया है। सिपाही व इंस्पेक्टर के निलंबन से आरपीएफ थाने के जवानों में खलबली मची हुई है।