Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Closed: यूपी के इस जिले में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, डीएम ने जारी किए छुट्टी के आदेश

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 01:34 PM (IST)

    Aligarh School Closed ख़राब मौसम के कारण ज़िले में मंगलवार को 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। हालांकि कुछ लोग इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ज़िले के दौरे से जोड़कर देख रहे हैं। अवकाश का कारण खराब मौसम बताया गया है।

    Hero Image
    अलीगढ़ में मंगलवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। School Closed Aligarh: जिले में मंगलवार को 12वीं तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में अवकाश के लिए खराब मौसम का तर्क दिया गया है। हालांकि, इस आदेश को लोग सीएम योगी आदित्यनाथ के जिले में भ्रमण कार्यक्रम से जोड़ कर देख रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नुमाइश मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे योगी

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच अगस्त को भ्रमण के दौरान अब केवल विकास कार्यों की समीक्षा ही नहीं करेंगे बल्कि उससे पहले नुमाइश मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसमें लाभार्थीपरक योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र व लाभ सामग्री भी वितरित करेंगे। जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

    डीएम और एसएसपी ने किया मैदान का भ्रमण

    रविवार को डीएम-एसएसपी ने नुमाइश मैदान का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। पंचायत चुनाव से पहले सीएम का भ्रमण अहम माना जा रहा है। लाभार्थियों को संबोधन के साथ वह पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में जुटने का भी संदेश देंगे। शनिवार तक उनका दौरान केवल कमिश्नरी सभागार में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), नगर विकास व पर्यटन विभाग की आगामी कार्ययोजना की समीक्षा तक सीमित था। शनिवार रात को उनके कार्यक्रम में बदला हुआ। जिसके तहत अब वह नुमाइश मैदान में जनसभा भी करेंगे। यह सभा कोहिनूर मंच की ओर होगी।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: मुरादाबाद में 12 घंटे से जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी के 46 जिलों में आज घनघाेर बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का भी अलर्ट; देखें आज का मौसम