Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथरस में शराब की अवैध तस्करी होने पर होगी कड़ी कार्यवाही, आबकारी टीम कर रही पड़ताल

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2022 04:45 PM (IST)

    होली पर्व पर शराब की खपत बढ़ जाती है। हाथरस में शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। आबकारी आयुक्‍त ने साफ लफ्जों में कहा है कि होली पर शराब की अवैध तस्‍करी पायी गयी तो संबंधित इंसपेक्‍टर पर कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    हाथरस में पुलिस के साथ आबकारी विभाग की ओर से चेकिंग कराई जा रही है।

    हाथरस, जागरण संवाददाता। आबकारी आयुक्त ने साफ- साफ कहा है कि अगर शराब की अवैध तस्करी होली के दौरान किसी जनपद में पाई गई तो संबंधित आबकारी इंस्पेक्टर पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संभावना इस बात की है कि आसपास के राज्यों में दिल्ली- हरियाणा की शराब की बड़ी खपत हाथरस और आसपास अलीगढ़ जिलों में सबसे ज्यादा होती है। इसलिए पुलिस के साथ आबकारी विभाग की ओर से चेकिंग कराई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आबकारी विभाग की संयुक्‍त टीम ने आकस्‍मिक छापेमारी की

    पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रह्मा सिंह व जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना सहपऊ अंतर्गत ग्राम बाग़बधिक, गुतेहरा व महारारा में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दबिश व छापेमारी की कार्यवाही की गई। होली त्योहार की संवेदनशीलता को देखते हुए ग्राम बाघबधिक में चौपाल के माध्यम से लोगों को अवैध, सस्ती व नकली मदिरा के सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया।

    रोजाना चेकिंग कर रहीं टीमें

    लोगों से मोबाइल नंबर देकर अपील की गई कि यदि उनके आस-पास क्षेत्र में कोई भी व्‍यक्‍ति अवैध रूप से शराब बना रहा हो या बेच रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल आबकारी व पुलिस को दे सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। खास बात ये है कि आबकारी विभाग की टीमें चेकिंग रोजाना कर रही हैं मगर कामयाबी नहीं मिल पा रही है।