अलीगढ़ में किशोरी ने थाने में किया आत्महत्या का प्रयास
अलीगढ़ विजयगढ़ थाने में मंगलवार की रात एक किशोरी ने आत्महत्या का प्रयास किया। किशोरी थाने की दूसरी मंजिल पर बनी महिला बैरिक से कूद गई। उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। विजयगढ़ थाने में मंगलवार की रात एक किशोरी ने आत्महत्या का प्रयास किया। किशोरी थाने की दूसरी मंजिल पर बनी महिला बैरिक से कूद गई। उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के विजयगढ़ थाने में एक किशोरी ने दूसरी मंजिल पर बनी महिला बैरक से कूद गई। उसे गंभीर हालत में एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। किशोरी ने जान देने की कोशिश की थी। इस घटना ने अफसरों के होश उड़ा दिए हैं। दूसरी ओर किशोरी के स्वजन ने किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपित एटा के पिलुआ थाना क्षेत्र के गांव बादामपुर निवासी आकाश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकद्दमा दर्ज कराया है।
यह है मामला
विजयगढ़ कस्बा निवासी किशोरी एक माह पहले गायब हो गई थी। इस मामले की रिपोर्ट एटा के आकाश के खिलाफ दर्ज कराई थी। पुलिस ने पांच मई को किशोरी को एटा से बरामद किया था। पुलिस उसका मेडिकल भी करा चुकी है। बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाना था। जहां यह तय होना था कि वह किसके साथ जाएगी। मंगलवार की रात विजयगढ़ थाने में दूसरी मंजिल पर बनी महिला बैरक में किशोरी छत से कूद गई। एसएसपी के अनुसार किशोरी ने थाने में दूसरी मंजिल बनी बैरक से कूदकर जान देने का प्रयास किया है। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। कोई बाहरी चोट नहीं मिली है। अंदरूनी चोट हो सकती है। एक्स-रे रिपोर्ट में युवती की उम 19 साल आई है। आरोपित युवक की तलाश की जा रही है।
पिता पुत्र को बेरहमी से पीटा
अलीगढ़। चंडौस थाना क्षेत्र के गांव दौरऊ में मामूली बात पर दबंगों ने पिता पुत्र को बेरहमी से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने घायलों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।गांव निवासी पीड़ित हरपाल सिंह पुत्र सोनपाल सिंह के अनुसार उसके पड़ोसी विनोद, जगदीश,गोलू आदि दबंग मामूली बात पर आए दिन किसी न किसी के साथ मारपीट करते रहते हैं। पीड़ित का कहना है कि सोमवार को वह अपने पुत्र अनिल के साथ अपने घर के सामने बैठा हुआ था। तभी उक्त तीन लोग आए और अभद्रता करने लगे।जब बेटे अनिल ने इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी गई।और इसी बात पर बेटे अनिल के ऊपर लाठी डंडे बरसा दिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।