Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी ने प्रेमी संग म‍िलकर कराई पत‍ि की हत्‍या, पेट्रोल से जलाया चेहरा और फ‍िर...

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 02:23 PM (IST)

    यूपी के अलीगढ़ में यूसुफ की हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित दानिश को गिरफ्तार कर घटना का विस्तृत रूप से पर्दाफाश किया है। पत्नी ने खुद ही योजना बनाकर प्रेमी के हाथों युवक की हत्या कराई थी। पुलिस ने बुधवार शाम प्रेमी दानिश को भी जेल भेज दिया।

    Hero Image
    पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की कराई हत्या।- सांकेति‍क तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, छर्रा। ग्राम धनसारी निवासी यूसुफ की हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित दानिश को गिरफ्तार कर घटना का विस्तृत रूप से पर्दाफाश किया है। पत्नी ने खुद ही योजना बनाकर प्रेमी के हाथों युवक की हत्या कराई थी। पुलिस ने बुधवार शाम प्रेमी दानिश को भी जेल भेज दिया। इसमें मृतक के पिता ने गुमशुदगी के बाद पुत्रवधू व गांव निवासी उसके प्रेमी दानिश के विरुद्ध साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपित पत्नी को पुलिस दो दिन पूर्व जेल भेज चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम धनसारी निवासी भूरे खां का 26 वर्षीय बड़ा बेटा यूसुफ गल्ला मंडी में मजदूरी करता था। 29 जुलाई की सुबह घर से टिफिन लेकर मंडी के लिए निकला था। देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो स्वजन ने तलाश किया। चार दिन युवक का पता नहीं चलने पर पिता ने शनिवार सुबह छर्रा कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसी दिन शाम को कासगंज के थाना ढोलना की विलराम चौकी अंतर्गत बंद पड़े भट्ठा के निकट झाड़ियों में क्षत विक्षत यूसुफ का शव मिला। उसका चेहरा जलाया गया था।

    स्वजन ने चप्पल व कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त की। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया। देर शाम पिता की तहरीर पर मृतक की पत्नी तबस्सुम व गांव के ही दानिश के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया। उसी आधार पर पुलिस ने पत्नी तबस्सुम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    पुलिस ने बुधवार शाम रामपुर बंबा के निकट से दानिश को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार दानिश ने पूछताछ में बताया कि यूसुफ और उसका घर थोड़ी दूरी पर ही हैं। दोनों में दोस्ती थी। यूसुफ के घर आना-जाना रहता था। करीब चार साल पहले यूसुफ की पत्नी तबस्सुम से उसकी आंखें चार हो गईं। यूसुफ के काम पर जाने के बाद दोनों फोन पर घंटों बातें करते थे। प्रेम प्रसंग की यूसुफ को भनक होने लगी तो वह पत्नी से विरोध करता था। आए दिन उनके घर में कलह भी होने लगी।

    यूसुफ से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या कराने का प्लान बनाया। 29 जुलाई को यूसुफ घर से टिफिन लेकर मंडी के लिए जा रहा था, तो रास्ते में दानिश ने उसे रोक लिया। कहा, यहां पर मजदूरी में मिलने वाले पैसों से तुम्हारा काम नहीं चलेगा। मेरे साथ चलो, कासगंज में मेरी जान पहचान है। वहां पर अच्छी दिहाड़ी पर काम दिलवा दूंगा। बातों में आकर यूसुफ स्कूटी पर बैठ गया। स्कूटी पर बिठाकर कासगंज की ओर ले गया।

    रास्ते में टिफिन से खाना खाने के बहाने दानिश उसको विलराम क्षेत्र में स्थित बंद पड़े एक ईंट भट्ठे पर ले गया। दानिश ने झाड़ियों का फायदा उठाते हुए उसके टिफिन के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। खाना खाने के कुछ देर में ही यूसुफ बेहोश हो गया तो दानिश ने अपने साथ लाए एक छुरा से पेट में वार कर उसकी हत्या कर दी। स्कूटी से पेट्रोल निकाल कर यूसुफ का चेहरा जलाकर शव झाड़ियों में फेंक कर भाग गया। हत्या के बाद दानिश अपने घर आ गया। उसके बाद दोनों प्रेमी-प्रेमिका के बीच फोन पर लगातार बात हो रही थी। उसने प्रेमिका को पूरी घटना के बारे में अवगत कराया।

    कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि दोनों के फोन की सीडीआर निकाली गई है। दोनों के बीच काफी देर तक बात हो रही थी। घटना में सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली गई। घटना वाले दिन दानिश अपनी सफेद स्कूटी पर बैठाकर यूसुफ को अपने साथ ले जाता हुआ नजर आया है। सभी साक्ष्य एकत्रित कर घटना का पर्दाफाश किया गया है। आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त छुरा भी बरामद कर लिया गया है। सीओ छर्रा धनंजय सिंह ने बताया कि प्रेमिका ने ही प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। दोनों जेल भेज दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- सगे भाई ने बहन का कर दिया सौदा, सौदागर ने की दरिंदगी; बाल कल्याण समिति के आदेश पर FIR