चलती ट्रेन से ही उतर गई महिला, गोमती एक्सप्रेस से गिरकर हुई घायल
अलीगढ़ स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस से उतरते समय हाथरस की रहने वाली रीना नामक एक महिला घायल हो गईं। चलती ट्रेन से उतरने के कारण महिला को चोटें आईं जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेलवे चिकित्सक और आरपीएफ ने तत्काल कार्रवाई की। सूचना मिलने पर महिला के पति भुवनेश भी अस्पताल पहुंचे। महिला के सिर हाथ व पैर में चोट आई है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ । स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस से उतरते समय एक महिला घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला हाथरस की रहने वाली है।
हाथरस के थाना सासनी के गांव अलीपुर के भुवनेश की पत्नी रीना गुरुवार की दोपहर में गोमती एक्सप्रेस से गाजियाबाद से अलीगढ़ आ रहीं थी। प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन रुकने वाली थी, लेकिन यात्री रीना चलती ट्रेन से उतर गईं। इससे वह घायल हो गईं।
सूचना मिलने पर पहुंचे डॉक्टर
सूचना मिलने पर रेलवे के चिकित्सक डॉ.एएस देव मौके पर पहुंच गए। प्रथमिक उपचार के बाद महिला को चिकित्सक ने जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है। आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर धीरज चौधरी ने बताया कि महिला के सिर, हाथ व पैर में चोट आई है। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। सूचना के बाद महिला के पति भुवनेश भी अस्पताल आ गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।