Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaushambi News: मतांतरण कर कौशांबी की युवती से युवक ने कर ली शादी! डीएम से शिकायत

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2022 03:04 PM (IST)

    युवती के पिता ने कौशांबी के डीएम काे समाधान दिवस में प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि आरोपित युवक उसकी पुत्री को भगा ले गया था। उसने प्रयागराज के एक मदरसे में ले जाकर मतांतरण करवाया उसके बाद निकाह कर लिया। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

    Hero Image
    कौशांबी के सराय अकिल की युवती के मतांतरण और विवाह का आरोप डीएम से की गई है।

    प्रयागराज, जेएनएन। यूपी के कौशांबी जिले में मतांतरण कर युवती से निकाह का मामला सामने आया है। सराय अकिल इलाके से गायब हुई युवती के पिता ने यह आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि एक युवक ने उसकी बेटी को जाकर मतांतरण करवाया उसके बाद निकाह कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सराय अकिल इलाके का मामला : सराय अकिल कस्बे से 27 जून को एक युवती स्‍कूटी से अपने भाई के कहीं गई थी। वापस आते समय अपनी स्कूटी भाई को देते हुए कहा तुम चलो मै दादा के घर होकर आती हूं। शाम तक वापस न आने पर युवती के परिवार के लोग चिंतित हो गए। उन्‍होंने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मामले की शिकायत पुलिस से की।

    पुलिस ने युवती परिवार के सुपुर्द किया : इसी बीच युवती के घरवालों को पता चला कि एक युवक उनकी बेटी को भगा ले गया है। इस बात की जानकारी उन्‍होंने पुलिस को दी। आरोप है कि पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई। इसके बाद परिवार के लोग 29 जून की रात में दर्जनों लोगों के साथ थाने का घेराव किया। पूर्व विधायक व सीओ चायल के हस्‍तक्षेप के बाद युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ और जांच अधिकारी बदल दिया गया। 30 जून को पुलिस ने युवती को बरामद कर दिया और कोर्ट में बयान कराने के बाद युवती को उसके परिवार के लोगों को सौप दिया गया।

    समाधान दिवस में डीएम को शिकायती पत्र दिया : युवती के पिता ने जिलाधिकारी काे समाधान दिवस में प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि आरोपित युवक उसकी पुत्री को भगा ले गया था। उसने प्रयागराज के करेली मुहल्ले के एक मदरसे मे ले जाकर मतांतरण करवाया, उसके बाद निकाह कर लिया। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।