Move to Jagran APP

Umesh Pal murder case: गुड्डू, साबिर के बाद अरमान बिहारी पर कसेगा शिकंजा, उमेश पाल हत्याकांड में है वांछित

Umesh Pal murder case उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपितों पर लगातार शिकंजा कस रहा है। अब अरमान बिहारी पर भी कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। कहा जा रहा है कि अरमान बिहार के सासाराम जेल में बंद है लेकिन यह तस्दीक नहीं हो पा रहा है। अब इसकी सच्चाई का पता लगाकर पुलिस हत्याकांड के मुकदमे में रिमांड बनवाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sat, 12 Aug 2023 12:10 PM (IST)
Hero Image
Umesh Pal murder case: गुड्डू, साबिर के बाद अरमान बिहारी पर कसेगा शिकंजा
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। कुख्यात बदमाश गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर के बाद अब अरमान बिहारी पर भी कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। इसके लिए धूमनगंज पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। वह उमेश पाल और उसके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की नृशंस हत्याकांड में वांछित चल रहा है और पांच लाख रुपये का इनामी है।

कहा जा रहा है कि अरमान बिहार के सासाराम जेल में बंद है, लेकिन यह तस्दीक नहीं हो पा रहा है। अब इसकी सच्चाई का पता लगाकर पुलिस हत्याकांड के मुकदमे में रिमांड बनवाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

ऐसे अतीक गैंग से जुड़े तार

पुलिस सूत्रों का कहना है कि अरमान यहां राजापुर मोहल्ले में रहता था और सिविल लाइंस में एमजी मार्ग पर कबाब पराठा की दुकान लगाता था। उसकी दुकान पर अतीक के कई गुर्गों और करीबियों का जमावड़ा भी लगता था। वह पहले भी आर्म्स एक्ट के मुकदमे में जेल जा चुका है। कई पुलिसकर्मियों से भी उसके गहरे संबंध थे, जिसका गलत फायदा उठाता था। 24 फरवरी को जयंतीपुर सुलेम सराय में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या में अरमान भी शामिल था।

अभी तक पकड़ में नहीं आया है

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान हुई थी, जिसके बाद तलाश तेज हुई मगर अब तक पकड़ में नहीं आया। पुलिस की ओर से गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ सीआरपीसी 82 के तहत कार्रवाई की गई और जल्द ही मरियाडीह निवासी साबिर को भी भगोड़ा घोषित करवाया जाएगा। इसके बाद अरमान बिहारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।