प्रयागराज की ये है बिजली व्यवस्था, खतरा बने सड़क पर रखे ट्रांसफार्मर और केबल बाक्स
अब वर्षा का मौसम आने वाला है। ऐसे में सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर और लगाए गए केबल बाक्स में करंट उतर सकता है। लोगों की मानें तो शहर के अधिकांश मोहल्लों में यही स्थिति है जहां ट्रांसफार्मर और केबल बाक्स को इसी तरह से लगाया गया है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज में एक ओर बिजली व्यवस्था को लेकर लोग परेशान हैं, वहीं सड़क पर रखे ट्रांसफार्मर और केबल बाक्स लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। इससे आवागमन तो बाधित हो ही रहा है, हमेशा दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है। लोगों ने कई बार सड़क पर रखे ट्रांसफार्मरों को हटाने की मांग की, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।
मवेशी की चली गई जान : शिवकुटी क्षेत्र में सोमवार को दिन में सड़क पर लगे केबल बाक्स की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गई। इससे लोग आक्रोशित हो गए। भीड़ जुटती, इससे पहले बिजली विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे और मृत मवेशी के शव को हटवाया। लोगों का कहना है कि केबल बाक्स के तार चारों तरफ बिखरे पड़े हैं, जिस कारण कभी किसी के साथ भी हादसा हो सकता है।
बरसात में करंट उतरने का खतरा : अब वर्षा का मौसम आने वाला है। ऐसे में सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर और लगाए गए केबल बाक्स में करंट उतर सकता है। लोगों की मानें तो शहर के अधिकांश मोहल्लों में यही स्थिति है, जहां ट्रांसफार्मर और केबल बाक्स को इसी तरह से लगाया गया है। वर्षा के समय यहां जलभराव हो जाता है। ऐसी स्थिति में अगर करंट उतरा तो लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं।
बिजली के खंभों से लटकते तारों को हटाने की मांग : बिजली के खंभों में आए दिन करंट उतर आता है। इसके पीछे जो वजह है वह लटकते तारों की है। यह तार कहीं न कहीं से कटे होते हैं। तेज हवा चलने पर यह खंभे से छू जाते हैं, जिस कारण करंट उतर आता है। अब मानसून आने वाला है, इसलिए इस ओर भी खतरा बढ़ गया है। ऐसे में लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को एक अभियान चलाकर इन खंभों से लटकते तारों को हटवाना चाहिए, ताकि वर्षा होने पर किसी प्रकार का हादसा न हो सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।