Atiq Ahmed: प्रयागराज की नैनी जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे के खिलाफ रंगदारी के दो और मुकदमे दर्ज
प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के नैनी जेल में बंद बेटे अली के खिलाफ रंगदारी व धमकी देने के दो मामलों में एफआरआर दर्ज की है। जीटीबी नगर निवासी ...और पढ़ें

प्रयागराज, जेएनएन। माफिया अतीक के नैनी सेंट्रल जेल में बंद बेटे अली अहमद के खिलाफ रंगदारी व धमकी का दो और मुकदमा लिखा गया है। करेली पुलिस ने कसारी-मसारी निवासी मो. अफजल की शिकायत पर अली, असाद, फैजान, अल्तमस व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। अफजल का आरोप है कि सात अगस्त की सुबह उसे पता चला कि ऐनुद्दीनपुर वाले खेत पर कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं।
30 लाख दो नहीं तो जान से मार दिये जाओगे
जब वह अपने भतीजे आमिर हमजा के साथ पहुंचा कब्जा करने वाले हट गए। जब वह अपने घर की तरफ आने लगा तो फैजान, अल्तमस व एक अन्य युवक ने रोक लिया और जानलेवा हमला किया। अल्तमस ने गाली देते हुए ललकारा कि जेल से अली भाई व असाद भाई ने सूचना भिजवाई है कि जमीन उन्हें दे दो, जिस पर प्लाटिंग करनी है। ऐसा नहीं किया तो 30 लाख रुपये उसके और फैजान के हाथ अली को भिजवा दो नहीं तो जान से मार दिए जाओगे।
असाद व अली कर रहे 10 लाख रुपये की मांग
अल्तमस ने जबरन सादे स्टांप पर हस्ताक्षर करवा लिया। वहीं, जीटीबी नगर निवासी मो. वाशिक जाफरी ने भी अली अहमद, असाद कालिया और इमरान के खिलाफ रंगदारी व धमकी का मुकदमा दर्ज करवाया है। वाशिक का आरोप है कि 60 फीट रोड पर उसकी जमीन है, जिस पर निर्माण कराने पर असाद व अली 10 लाख रुपये की मांग करता है। जेल से ही असाद अपने जीजा इमरान के जरिए रंगदारी मांगता है। इंस्पेक्टर करेली रामाश्रय यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।