Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exam 2022: प्रयागराज के 321 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा, केंद्रों की सूची जारी

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 22 Feb 2022 03:55 PM (IST)

    UP Board Examination 2022 प्रयागराज के जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में कुल 321 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 15 विद्यालय राजकीय हैं। 135 सवित्त हैं जब कि 171 वित्त विहीन विद्यालयों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

    Hero Image
    UP Board Exam 2022 यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 171 वित्तविहीन विद्यालयों को भी केंद्र बनाया गया है।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। केंद्रों की सूची जारी हो चुकी है। इस बार प्रयागराज में कुल 321 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा संपन्‍न कराई जाएगी। सभी जगह कोविड-19 से बचाव संबंधी नियमों के पालन काे भी सख्त हिदायत दी गई है। खास बात यह कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और आडियो रिकार्डर की भी व्यवस्था है। उन्हें लखनऊ के कंट्रोल रूम से भी जोड़ा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछली बार भी इतने ही परीक्षा केंद्र बनाए गए थे

    प्रयागराज के जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में कुल 321 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 15 विद्यालय राजकीय हैं। 135 सवित्त हैं जबकि 171 वित्त विहीन विद्यालयों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पिछली बार भी इतने ही विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

    400 आपत्तियों का निस्‍तारण किया गया : डीआइओएस

    डीआइओएस ने बताया कि इस बार पूर्व में जिन परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई थी, उसमें दूरी को लेकर करीब 400 आपत्तियां आई थीं। सभी का निस्तारण कर दिया गया है। कई परीक्षा केंद्रों पर अधिक परीक्षार्थी होने की भी आपत्ति आई थी, उनका भी समाधान हो गया है। कुछ विद्यालयों ने खुद को परीक्षा केंद्र न बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी उनकी भी सुनवाई की गई। सभी परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग व मास्क आदि का भी प्रबंध करने के लिए निर्देशित किया गया है।