Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambedkar Nagar: जिले के इन वार्डों को जलभराव से मिलेगी मुक्ति, 39 करोड़ की लागत से शुरू होगा काम

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 10:13 AM (IST)

    अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर नगर पालिका के 25 वार्डों में 39 करोड़ रुपये से विकास कार्य होंगे। इसमें नाली निर्माण सड़क निर्माण और इंटरलॉकिंग जैसे कार्य शामिल हैं। शहजादपुर कृष्णा नगर और अन्य वार्डों में सड़कों की मरम्मत की जाएगी। नागरिकों ने इस पहल पर खुशी जताई है। टेंडर प्रक्रिया के बाद सितंबर के अंत तक कार्य शुरू होने की संभावना है

    Hero Image
    अकबरपुर के 25 वार्डों में दूर होंगी नागरिकों की समस्याएं। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। जिला मुख्यालय की नगर पालिका अकबरपुर के 25 वार्ड में जल निकासी के लिए नाली, आवागमन को इंटरलाकिंग और सीसी रोड, फुटपाथ का निर्माण होगा। गत माह बोर्ड बैठक में सभासदों द्वारा विकास कार्य के लिए प्रस्ताव दिए गए थे, जिसकी स्वीकृति मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15वां वित्त एवं राज्यवित्त आयोग से 39 करोड़ रुपयों से विकास कार्य होंगे। टेंडर प्रक्रिया पूरा कराने के बाद सितंबर के अंतिम सप्ताह से कार्य शुरू हो जाएगा।

    यहां होगा काम

    नगर पालिका के निर्माण अवर अभियंता मालविका सिंह ने बताया कि शहजादपुर में जर्जर नाली और नालों की मरम्मत, सड़क निर्माण होगा, जलालपुर रोड, जिला अस्पताल के निकट, पटेल नगर, गांधीनगर, कृषि भवन कार्यालय ओवर ब्रिज के निकट जल भराव समस्या दूर कराई जाएगी।

    शहजादपुर पंडाटोला मुहल्ले से जाने वाली बसखारी मार्ग बसपा कार्यालय के पास मिलने वाली एक किलोमीटर लंबी सड़क नवनिर्माण किया जाएगा। कृष्णा नगर मुहल्ले में अकबरपुर-दोस्तपुर मार्ग से संपर्क मुहल्ले मार्ग पिच किया जाएगा। दोनों तरफ नालों का निर्माण होगा।

    सिझौली वार्ड के महाराजा सुझावल राजभर सड़क गड्ढा मुक्त होगी। शिवबाबा वार्ड में हरिजन बस्ती तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाने वाली सड़क की मरम्मत किया जाएगा। नासिरपुर बरवां, अहरिया, अमरौला, मिर्जापुर मुरादाबाद पटेल नगर, नेहरू नगर मुहल्ले में जर्जर सड़क एवं जल निकासी की व्यवस्था से जूझ रहे नागरिकों को निजात दिलाने के लिए नाला निर्माण होगा।

    ओवरब्रिज से पटेल नगर तक सड़क के किनारे पटरियों को दोनों तरफ ऊंचा किया जाएगा। साथ ही इंटरलाकिंग लगाई जाएगी।

    नागरिकों ने जताई खुशी

    व्यापारी उमेश कसौधन, अनिल अग्रवाल, नागरिक संदीप कुमार, दीपक, संजय श्रीवास्तव, रिंकू शुक्ला ने कहा कि जिला मुख्यालय पर अधिकांश सड़क, नाली-नाला जर्जर हो चुके हैं। ऐसे में नगर पालिका द्वारा तैयार प्रस्ताव पर कार्य किया गया तो इससे समस्या से छुटकारा मिलेगा।

    शहजादपुर पंडाटोला, सिझौली वार्ड के महाराजा सुझावल राजभर, कृष्णा नगर वार्ड में सड़क जर्जर होने से नागरिकों को बड़ी समस्या झेलनी पड़ रही थी। हल्की बारिश में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती हैं। ऐसे में यदि सड़क निर्माण हो जाएगा तो आवागमन सुगम होगा।

    15वां वित्त आयोग एवं राज्यवित्त आयोग से नगर पालिका के 25 वार्ड में 200 काम होंगे, जिसकी स्वीकृति मिली है। टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। शीघ्र ही कार्य भी प्रारंभ कराया जाएगा। बीना सिंह, अधिशासी अधिकारी